किसानों के आंदोलन पर राज्यसभा में नारेबाजी करने वाले तीन AAP सांसदों को दिनभर के लिए किया गया निलंबित

राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा कर रहे आप के तीन सांसदों को दिनभर के निलंबित कर दिया गया है. चेयरमैन ने नियम 55 के तहत कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
संजय सिंह समेत 3 आप सांसदों को राज्यसभा से दिनभर के लिए किया गया सस्पेंड

राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा कर रहे आप के तीन सांसदों को दिनभर के निलंबित कर दिया गया है. चेयरमैन ने नियम 55 के तहत कार्रवाई की है. दरअसल, आप सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता सदन में किसानों के मुद्दे पर हंगामा कर रहे थे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही बाधित करने को लेकर उन्हें मार्शल की मदद से सदन के बाहर किया गया.

सुबह, उच्च सदन में शून्यकाल समाप्त होने पर संजय सिंह ने आंदोलन कर रहे किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाने का प्रयास किया, लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें अनुमति नहीं दी और कहा कि सदस्य राष्ट्रपति अभिभाषण पर होने वाली चर्चा में अपनी बात रख सकते हैं. लेकिन इसके बाद भी आप सदस्यों ने नए कृषि कानूनों का विरोध जारी रखा और नारेबाजी शुरू कर दी.

सभापति नायडू ने पहले उन्हें चेतावनी दी और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने को कहा. उन्होंने कहा कि तीन सदस्य सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं कर सकते. बहरहाल, आप सदस्यों का हंगामा जारी रहा और सभापति ने उन्हें नियम 255 के तहत दिन भर के लिए निलंबित कर दिया और तीनों सदस्यों को सदन से बाहर जाने को कहा, पर निलंबित सदस्यों ने आसन के निर्देश को स्वीकार नहीं किया और सदन में ही बने रहे. इस पर सभापति ने नौ बजकर करीब 35 मिनट पर बैठक पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी. बैठक फिर शुरू होने पर सभापति नायडू ने तीनों सदस्यों को बाहर जाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने मार्शल को बुला लिया। मार्शल की मदद से आप के तीनों सदस्यों को सदन से बाहर कर दिया गया.

Advertisement

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article