राज्यसभा चुनाव : कर्नाटक में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीते, BJP गठबंधन को मिली एक सीट

उच्च सदन के लिए कांग्रेस से निर्वाचित हुए सदस्यों में अजय माकन, जी सी चंद्रशेखर और सैयद नसीर हुसैन शामिल हैं. वहीं भाजपा के नारायणसा के. भांडगे भी जीत के बाद राज्यसभा जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

कर्नाटक में आज हुए राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीटें जीत ली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक सीट मिली है. उच्च सदन के लिए कांग्रेस से निर्वाचित हुए सदस्यों में अजय माकन, जी सी चंद्रशेखर और सैयद नसीर हुसैन शामिल हैं. वहीं भाजपा के नारायणसा के. भांडगे भी जीत के बाद राज्यसभा जाएंगे. 

चुनाव में चार सीट के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार डी. कुपेंद्र रेड्डी भी शामिल थे.

चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई. भाजपा विधायकों में से एक, एस टी सोमशेखर ने कांग्रेस के अजय माकन के लिए मतदान किया, जबकि अन्य विधायक ए. शिवराम हेब्बार ने मतदान में भाग नहीं लिया.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन को झटका देते हुए भाजपा विधायक एस टी सोमशेखर ने राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को वोट दिया. भाजपा की ओर से भी इसकी पुष्टि की गई.

भाजपा नेताओं ने कहा कि सोमशेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया और कहा कि पार्टी उनसे निपटने के लिए कानूनी विकल्प तलाशेगी. सोमशेखर भाजपा से नाराज हैं और पार्टी के खिलाफ बगावती रुख अपनाए हुए थे.

नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि सोमशेखर ने ‘क्रॉस वोटिंग' की है. मेरा मानना ​​है कि लोग बार-बार धोखा देने को पसंद नहीं करते.''

Advertisement
पूर्व उपमुख्यमंत्री अशोक ने कहा, ‘‘मैंने वकील विवेक रेड्डी से सलाह ली है जो हमारे राज्य कानूनी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और उच्च न्यायालय के वकील हैं. हम अध्यक्ष से उनके (सोमशेखर) खिलाफ पहल करने और कानून के अनुसार कार्रवाई करने की संभावनाएं तलाशने के लिए कहेंगे.''

सोमशेखर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और मंत्री (भाजपा सरकार में) के रूप में कार्य किया था और उन्हें मैसूरु जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया था. अशोक ने सोमशेखर के फैसले को ‘‘राजनीतिक आत्महत्या'' करार दिया.