सागरिका घोष आप इस मकसद से यहां आई हैं... जब तृणमूल सांसदों के हंगामे पर भड़के सभापति धनखड़

राज्य सभा में सभापति जगदीप धनखड़ा ने तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष का नाम लेते हुए कहा कि क्या आप इस उद्देश्य से यहां आई हैं. इसके बाद उन्होंने टीएमसी के ही एक दूसरे सदस्य साकेत गोखले का नाम लेते हुए कहा कि आप अपने लिए खुद परेशानी पैदा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों में NEET UG परीक्षा में हुई कथित धांधली पर चर्चा कराने की मांग की. इस मांग को लेकर विपक्ष के सांसद वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. यह देखकर सभापति जगदीप धनखड़ ने कई सदस्यों को नाम लेकर फटकार लगाई.लेकिन विपक्ष के सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ा और वो शोर-शराबा करते रहे.वो NEET पर चर्चा कराने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. इस विषय पर शुक्रवार को लोकसभा में भी जमकर हंगामा हुआ. इस वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

राज्यसभा में सभापति ने सदस्यों से क्या कहा

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष का नाम लेते हुए कहा कि क्या आप इस उद्देश्य से यहां आई हैं. इसके बाद उन्होंने 
टीएमसी के ही एक दूसरे सदस्य साकेत गोखले का नाम लेते हुए कहा कि आप अपने लिए खुद परेशानी पैदा कर रहे हैं. वहीं उन्होंने टीएमसी के डेरेक ओब्रायन को इस पूरे घटनाक्रम का निर्देशक तक बता दिया.

Advertisement

सदन में हंगामा थमता न देख सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 तक के लिए स्थगित कर दी.

NEET पर लोकसभा में भी हंगामा

उधर लोकसभा में भी NEET परीक्षा में हुई कथित धांधली की मांग को लेकर सदन में हंगामा हुआ.नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा,''हम देश के स्टूडेंट्स को जॉइंट मैसेज देना चाहते थे,विपक्ष और सरकार की तरफ से कि हम उनके मुद्दे की रिस्पेक्ट करते हैं और आज पूरा दिन उनके मसले पर चर्चा करेंगे.''  लेकिन लोकसभा अघ्यक्ष ने इसकी इजाजत नहीं दी. इसके बाद विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे. हंगामा थमता हुआ न देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.  

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'मैं आपकी मुस्कान पर फिदा हूं..': जब राज्यसभा में धनखड़ ने रामगोपाल यादव को दी बर्थडे की अडवांस बधाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack में जिंदा बचने वाले लोगों ने बताया हमले का डरावना मंजर | Survivors Story