"हर सैनिक हमारे लिए परिवार का सदस्य'': राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में की सुरक्षा की समीक्षा

Jammu & Kashmir Terror Attack: रक्षा मंत्री आज दोपहर 3 बजे के आसपास जम्मू के राजभवन में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक (Rajnath Singh Jammu Visit) की अध्यक्षता कर सकते हैं. उनके दौरे को लेकर पूरे जम्मू में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. इससे पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर वहां की स्थिति की समीक्षा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Rajnath Singh Jammu Visit: जम्मू पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.
नई दिल्ली:

Rajnath Singh, Poonch Terror Attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू दौरे पर हैं. रक्षा मंत्री का यह दौरा पुंछ में सेना के वाहनों पर आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में चार सैनिकों की शहादत के कुछ दिनों बाद हुआ है. सुरक्षा की समीक्षा के लिए जम्मू पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत राजौरी के लिए रवाना हो गए.रक्षा मंत्री का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब ब्रिगेडियर स्तर के एक अधिकारी को सेना के अभियानों में बार-बार होने वाली खामियों की जांच का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से कई सैनिकों को शहादत देनी पड़ी. राजनाथ सिंह राजौरी में स्थानीय निवासियों और मृतकों के नागरिकों के परिवारों से मिल सकते हैं. जम्मू पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा कि हर एक सैनिक उनके लिए परिवार के सदस्य की तरह है. 

ये भी पढ़ें-कर्नाटक भाषा विवाद: दुकानों को "60% कन्नड़" के इस्तेमाल वाले निर्देश पर बवाल, हो रहा विरोध-प्रदर्शन

उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री आज दोपहर 3 बजे के आसपास जम्मू के राजभवन में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं. उनके दौरे को लेकर पूरे जम्मू में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. इससे पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर वहां की स्थिति की समीक्षा की थी. बता दें कि राजनाथ सिंह पुंछ में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की शहादत के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज एक दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 

आतंकवाद विरोधी अभियान की करेंगे समीक्षा 

अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रक्षा मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे भी मौजूद थे. जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजौरी-पुंछ सेक्टर के लिए रवाना हो गए जहां उनका सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी अभियान की समीक्षा करने का कार्यक्रम है.

बता दें कि पुंछ के बफलियाज में 21 दिसंबर को ढेरा की गली और धत्यार मोड़ के बीच घात लगाकर किए गए हमले के बाद क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक अभियान जारी है. क्षेत्र में जारी आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 22 दिसंबर को तीन लोग मृत पाये गये थे, जिनकी उम्र 27 से 42 वर्ष के बीच थी. इसके बाद यह आरोप लगने से लोगों में आक्रोश फैल गया कि उन्हें आतंकवादी हमले के बाद पूछताछ के लिए सेना ने उठाया था. 
ये भी पढ़ें-"बहुत ही पेशेवर तरीके से अभियान संचालित करें" : जम्मू-कश्मीर में सैनिकों से सेना प्रमुख

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फटा बादल, 4 की मौत, कई लापता | BREAKING