रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र में काम आने वाले आर्टिफिश्यिल इंटेलिजेंस जुड़े 75 प्रोडक्ट किए लॉन्च

इस कार्यक्रम में रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को हर कोई समझता है. सब मिलकर इस फील्ड में काम कर रहे है.  बहुत ही शानदार काम कर रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
डिफेंस क्षेत्र के लिए आर्टिफिश्यिल इंटेलिजेंस से जुड़े 75 नए प्रोडक्ट राजनाथ सिंह ने किए लॉन्च

दिल्ली के विज्ञान भवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन डिफेन्स कार्यक्रम में  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बहुत अच्छा काम किया है. मैं आश्वस्त हूं कि भविष्य के आर्टिफिश्यिल इंटेलिजेंस की फील्ड में अच्छा काम होता रहेगा. यह सभ्यता के विकास में अच्छा काम कर रही है, यही नहीं मानवता के विकास में भी ये क्रांतिकारी कदम है.  ये डिफेंस सेक्टर में आमूल चूल बदलाव ला सकता है. हर सेक्टर में इसका बख़ूबी इस्तेमाल हो रहा है. रक्षा क्षेत्र में इसका इस्तेमाल हो रहा है. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए कदम उठा रहे हैं. हमने टास्क फोर्स के सुझावों को माना है. सेनाओं में इंडस्ट्री के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिस तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में संभावना दिख रही है, यह काफी बड़ी है. हमें अपनी तकनीक और रिसर्च को और विकसित करने की जरूरत है.

इस कार्यक्रम में रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को हर कोई समझता है. सब मिलकर इस फील्ड में काम कर रहे है.  बहुत ही शानदार काम कर रहे है. डिफेंस पीएसयू आज सर्विसेज के आर्डर के बिना काम कर रहे है, जिसकी जरूरत सबको है.आज 75 प्रोडक्टस लॉन्च हुए हैं. रक्षा से जुड़ा मामला होने की वजह से इसकी बहुत जानकारी शेयर नहीं की जा सकती. 

राजनाथ ने आगे कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में सिरमौर बने, अग्रणी देश बने. हमें ध्यान रखना होगा कि मानवता के प्रति हमारा क्या कर्तव्य रहा है.  रक्षा और सुरक्षा के साथ विश्व शांति के बारे सोचने की जरूरत है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर सावधान रहने की जरूरत भी है. इसको लेकर अगर कुछ आशंकाए है तो उसके लिए अभी से काम करने की जरूरत है. इसका दुरुपयोग किसी भी हालत में नहीं  होना चाहिए, ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि चंद देशों का इस पर प्रभुत्व हो, इसका लोकतांत्रिक इस्तेमाल होना चाहिए.

Advertisement


ये VIDEO भी देखें- श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को देंगे अपने पद से इस्तीफा

Featured Video Of The Day
India China Border: NDTV पहुँचा LAC के अंतिम चौकी लोमांग पोस्ट | Mechuka | Arunachal Pradesh