#VandeGangaRajasthan: एक्‍स पर टॉप ट्रेंड कर रहा राजस्‍थान का वंदे गंगा अभियान, जानिए क्‍यों है खास

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #VandeGangaRajasthan अभियान टॉप टेंड कर रहा है. इस अभियान को हजारों लोगों का समर्थन मिल रहा है. सांसदों और विधायकों से लेकर आमजन तक हर वर्ग ने इस अभियान का समर्थन कर राज्य को जल संरक्षण की दिशा में प्रेरित किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर:

राजस्‍थान सरकार ने ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान' शुरू किया है. महज 15 दिनों में ही इस अभियान को लोगों का जबरदस्‍त समर्थन मिल रहा है. जल संरक्षण के उद्देश्‍य से राज्‍य सरकार ने इस अभियान को शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शुरू ‘वंदे गंगा' मुहिम अब एक जन-आस्था और जन-भागीदारी का प्रतीक बन चुकी है. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर यह टॉप ट्रेंड में है और इसे लोग जल संरक्षण की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम मान रहे हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #VandeGangaRajasthan अभियान टॉप टेंड कर रहा है. इस अभियान को हजारों लोगों का समर्थन मिल रहा है. सांसदों और विधायकों से लेकर आमजन तक हर वर्ग ने इस अभियान का समर्थन कर राज्य को जल संरक्षण की दिशा में प्रेरित किया है. 

लोगों में नजर आया जबरदस्‍त उत्‍साह 

प्रदेश के सभी संभागों में इसे लेकर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह नजर आया. शहरों से दूर दराज के गांवों तक सामाजिक संगठनों, विद्यार्थियों और आमजन ने जल यात्राओं, श्रमदान शिविरों और साइकिल रैलियों के जरिए इस अभियान में भागीदारी की और लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया. 

प्रदेश के सभी 41 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान ने यह साबित कर दिया है कि अगर संकल्प हो तो राजस्थान जैसे जल संकटग्रस्त से जूझते राज्‍य को भी जल सृजन की दिशा में अग्रसर किया जा सकता है. अब राजस्थान जल संकट नहीं बल्कि जल समाधान की मिसाल बन रहा है. 

इन महत्‍वपूर्ण कार्यों को किया जा रहा 

इस मुहिम के अंतर्गत तालाबों का पुनर्जीवन, नदियों का संरक्षण और ग्राम स्तर पर जल स्रोतों की पुनर्स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को किया जा रहा है. साथ ही सरकारी स्‍कूलों और कॉलेजों में जल मित्र नियुक्‍त किए जा रहे हैं तो दूसरी ओर वाटर हार्वेस्टिंग को सभी सरकारी भवनों में अनिवार्य भी बनाया गया. 

राजस्थान सरकार ने के वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की शुरुआत जयपुर के ऐतिहासिक रामगढ़ बांध से हुई. भजनलाल शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के अवसर पर श्रमदान के साथ इसकी शुरुआत की.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
INS को बड़ी सौगात, Rajnath Singh की मौजूदगी में INS Udayagiriऔर Himgiri नेवी में Commissioned
Topics mentioned in this article