राजस्थान : धौलपुर में मंदिर के पुजारी की हत्या कर शव नदी में फेंका

SHO ने बताया, ग्रामीणों के अनुसार, मृतक बहावुद्दीन खान ने हिंदू धर्म अपना लिया था और करीब 10 साल से वह मंदिर में पूजा करता था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
धौलपुर:

राजस्थान के धौलपुर जिले में मंदिर के 60 वर्षीय पुजारी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और प्लास्टिक की बोरी में भरकर शव को नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. तोंतरी गांव में पार्वती नदी के किनारे स्थित पार्वती माता मंदिर के पुजारी बहावुद्दीन खान की बीती रात हत्या कर दी गई. कंचनपुर थाने के SHO हेमराज शर्मा ने कहा कि बुधवार को नदी से एक प्लास्टिक की थैली में शरीर के कटे हुए हिस्से बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर बोरे को नदी में निकलवा कर शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिये मुर्दाघर में रखवाया गया है।

SHO ने बताया, ग्रामीणों के अनुसार, मृतक बहावुद्दीन खान ने हिंदू धर्म अपना लिया था और करीब 10 साल से वह मंदिर में पूजा करता था. शव के सिर अभी बरामद नहीं हुआ है. शव को अस्‍पताल के मुर्दाघर में रखा गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक का नजदीक के एक अन्‍य मंदिर के पुजारी महेश दास के साथ किसी बात को लेकर विवाद था. ग्रामीणों के अनुसार दास ने पुरानी दुश्‍मनी को लेकर खान की हत्‍या कर दी और घटना के बाद से फरार है. दास की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें जारी हैं.

ये भी पढ़ें-

  1. "भीड़ में पहनें मास्क" : कोरोना से चीन की हालत देखते हुए समीक्षा बैठक के बाद केंद्र की सलाह
  2. "आतंकवाद के लिए होता है ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल- लोकसभा में गृहमंत्री
  3. "एक आसान तरीका बिना कुछ किए भी अपने सेविंग खाते से ज्यादा ब्याज कमाने का
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में ऐसा जहर, India Gate भी गायब! | NDTV India
Topics mentioned in this article