मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ( प्रतीकात्मक फोटो)
अलवर:
राजस्थान ( Rajasthan) के अलवर जिले के भिवाड़ी में चार छात्राओं ने अपने ही स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उनके साथ शिक्षकों ने गैंगरेप ( Gang rape) किया है. साथ ही छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली, सारे अधिकारी हरकत में आ गए . पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है .
वहीं इस मामले में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बुधवार को बताया कि चार स्कूल की लड़कियों ने यहां आकर अपने स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट 2025 से जनता को क्या हैं उम्मीदें? | Nirmala Sitharaman | NDTV India