राजस्थान:  जालोर में साधु ने की आत्महत्या, जमीन को लेकर भाजपा विधायक के साथ विवाद का आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक द्वारा जमीन के लिए ‘‘दबाव’’ बनाए जाने के कारण आत्महत्या (Suicide) करने वाले साधु का शव करीब 30 घंटे बाद शनिवार को पेड़ से नीचे उतारा गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आत्महत्या करने वाले साधु का शव करीब 30 घंटे बाद शनिवार को पेड़ से नीचे उतारा गया.
जोधपुर:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक द्वारा जमीन के लिए ‘‘दबाव'' बनाए जाने के कारण आत्महत्या (Suicide) करने वाले साधु का शव करीब 30 घंटे बाद शनिवार को पेड़ से नीचे उतारा गया. आरोप है कि विधायक ने एक रिसॉर्ट बनाने के लिए साधु से उसके आश्रम से होकर रास्ता देने के लिए ‘दबाव'बनाया था. हालांकि, भीनमाल के विधायक पूराराम चौधरी की जमीन पर पीड़ित को दफनाने (समाधि देने) की अनुमति नहीं दिए जाने पर आत्महत्या की जगह पर प्रदर्शन कर रहे साधुओं और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. पथराव में दो पुलिसकर्मियों समेत 20 लोग घायल हो गए. वहीं, मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. जालोर के राजापुरा गांव में बृहस्पतिवार रात रविनाथ (60) का शव पेड़ से लटका मिला. आश्रम के साधुओं ने पुलिस को शव को नीचे उतारने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने मांग की कि साधु के सुसाइड नोट की सामग्री का पहले खुलासा किया जाए.

पुलिस के मुताबिक, रविनाथ ने अपने सुसाइड नोट में विधायक पर आरोप लगाया है कि नेता ने उन पर अपनी जमीन तक जाने के लिए आश्रम से होकर रास्ता देने का दबाव बनाया. पुलिस ने कहा कि शव को नीचे उतारे जाने के बाद, प्रदर्शनकारियों ने शव विधायक की जमीन पर दफनाए जाने के लिए जोर दिया. लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर पथराव किया.

एसडीएम (जसवंतपुरा) राजेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारी प्रदर्शन कर रहे संतों के लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक चौधरी की जमीन तक आश्रम से होकर रास्ता देने की बात है तो हम नियम एवं कानून के अनुसार जरूरी कार्रवाई करेंगे. इससे पहले विधायक ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने खुद रविनाथ के आश्रम के लिए जमीन सौंप दी थी. चौधरी ने कहा था, ‘‘आरोप झूठे हैं. मैंने इसके विपरीत अपनी जमीन आश्रम के लिए सौंप दिया है. मैं मामले की निष्पक्ष जांच का आग्रह करता हूं. यह मुझे हत्या का मामला लगता है और रविनाथ को न्याय मिलना चाहिए.''

Advertisement



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence पर Bengal BJP अध्यक्ष Sukanta Majumdar का चौंकाने वाला बयान | Mamata Banerjee