राजस्थान में श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में भारतमाला सड़क पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में एक साथ एक दर्जन से अधिक वाहन घने कोहरे के कारण आपस में टकरा गए हैं. यह हादसा कोहरे के कारण अमृतसर जामनगर भारतमाला सड़क पर ठेठार के पास हुआ है. टक्कर के बाद दो ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है. इस हादसे के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
Featured Video Of The Day
Shehbaz Sharif करते रह गए Trump की तारीफ, Lahore में चल गईं गोलियां | Pakistan TLP Protest