"राजस्थान पुलिस को महीनों पहले दिए थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के इनपुट": पंजाब पुलिस सूत्र

सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर एक तफ्तीश के दौरान सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या किए जाने के इनपुट मिले थे, जिसको लेकर राजस्थान पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी.

Advertisement
Read Time: 19 mins

नई दिल्ली:

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को राजपूत करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. सुखदेव सिंह की हत्या के इनपुट कुछ महीने पहले ही राजस्थान पुलिस को मिले थे. पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल यूनिट ने कुछ महीने पहले राजस्थान पुलिस को बकायदा चिट्ठी लिखकर आगाह किया था की लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा गैंर के शार्प शूटर राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर सकते है.

ये भी पढ़ें-Sukhdev Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या पर राजस्थान में उबाल, जयपुर समेत कई ज़िलों में बंद का आह्वान

राजस्थान पुलिस को पहले ही मिले थे गोगामेड़ी की हत्या के इनपुट-सूत्र

पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर एक तफ्तीश के दौरान सुखदेव सिंह की हत्या किए जाने के इनपुट मिले थे, जिसको लेकर राजस्थान पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस ने 14 मार्च 2023 को राजस्थान पुलिस को पत्र लिखा था. चिट्ठी में कहा गया,"बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर संपत नेहरा अपने गुर्गों के जरिए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने की प्लानिंग कर रहा है. इसके लिए वह जेल के बाहर AK-47 की व्यवस्था करने में लगा है. इस हत्या से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है और दंगो भी हो सकते हैं."

Advertisement

पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस के लिखी थी चिट्ठी

पंजाब पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के बाद राजस्थान एटीएस के डीआईजी अंशुमान भोमिया ने राजस्थान के एडीजी सिक्योरिटी को पत्र लिखकर इस पर आगे की करवाई करने के लिए कहा था. बता दें कि मंगलवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या उनके घर में  गोली मारकर कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Live: करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में बवाल, कई जिलों में कल बंदी का ऐलान

Advertisement