राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को राजपूत करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. सुखदेव सिंह की हत्या के इनपुट कुछ महीने पहले ही राजस्थान पुलिस को मिले थे. पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल यूनिट ने कुछ महीने पहले राजस्थान पुलिस को बकायदा चिट्ठी लिखकर आगाह किया था की लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा गैंर के शार्प शूटर राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर सकते है.
राजस्थान पुलिस को पहले ही मिले थे गोगामेड़ी की हत्या के इनपुट-सूत्र
पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर एक तफ्तीश के दौरान सुखदेव सिंह की हत्या किए जाने के इनपुट मिले थे, जिसको लेकर राजस्थान पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस ने 14 मार्च 2023 को राजस्थान पुलिस को पत्र लिखा था. चिट्ठी में कहा गया,"बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर संपत नेहरा अपने गुर्गों के जरिए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने की प्लानिंग कर रहा है. इसके लिए वह जेल के बाहर AK-47 की व्यवस्था करने में लगा है. इस हत्या से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है और दंगो भी हो सकते हैं."
पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस के लिखी थी चिट्ठी
पंजाब पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के बाद राजस्थान एटीएस के डीआईजी अंशुमान भोमिया ने राजस्थान के एडीजी सिक्योरिटी को पत्र लिखकर इस पर आगे की करवाई करने के लिए कहा था. बता दें कि मंगलवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या उनके घर में गोली मारकर कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है.