राजस्थान फोन टैपिंग केस : अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा को गिरफ्तारी के कुछ देर बाद मिली जमानत

मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा पर एफआईआर दर्ज कराई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा को फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें जमानत भी मिल गई.

राजस्थान के चर्चित फ़ोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को गिरफ़्तार किया था.

मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा पर एफआईआर दर्ज कराई थी.

लोकेश शर्मा ने 21 तारीख को ही सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी. कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी. आज दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया, लेकिन गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें जमानत मिल गई.

क्या है पूरा मामला

कांग्रेस शासित राजस्थान में जुलाई 2020 में राजनीतिक संकट के दौरान फोन-टैपिंग विवाद सामने आया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 विधायकों की बगावत के दौरान केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच कथित टेलीफोन बातचीत के ऑडियो क्लिप सामने आये थे.

मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा पर ऑडियो क्लिप प्रसारित करने के आरोप लगाये गए थे. हालांकि शर्मा फोन टैपिंग के आरोपों को खारिज कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
BMC Mayor News: BJP के साथ 'खेल' करेंगे Shinde? Mayor पद को लेकर कही ये बात | Sucherita Kukreti