राजस्थान निकाय चुनाव नतीजों पर बोली भाजपा - 'जहां जाओगे वहां BJP, BJP, BJP ही है'

राजस्थान (Rajasthan Local Polls Results) के क्षेत्रीय चुनाव में कांग्रेस (Congress) को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने 21 जिला परिषदों में से पांच पर जीत हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बीजेपी ने परिषद की 14 सीटों पर जीत दर्ज की है. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान क्षेत्रीय चुनाव में कांग्रेस की हार
जिला परिषद की 14 सीटों पर BJP जीती
पांच सीटों पर कांग्रेस ने जमाया कब्जा
जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan Local Polls Results) के क्षेत्रीय चुनाव में कांग्रेस (Congress) को हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान के पंचायती राज और जिला परिषद चुनावों में कांग्रेस 21 जिलों में हारी है. राजस्थान के 21 जिलों में 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में BJP के 1835 उम्मीदवारों को जीत मिली, वहीं कांग्रेस के 1718 उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) के अनुसार, 21 जिला परिषद सीटों में से बीजेपी ने 14 सीटों पर कब्जा जमाया है, वहीं कांग्रेस को केवल पांच सीटों पर संतोष करना पड़ा है.

मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'ये जीत बता रही है कि राजस्थान की जनता बीजेपी के साथ है और राजस्थान ही नहीं बल्कि बिहार, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में हुए चुनावी नतीजे बता रहे हैं कि पूरा देश बीजेपी और इस बदलाव से खुश है. मतदाताओं ने विपक्षी दलों की नकारात्मक राजनीति को खारिज कर दिया है.'

राजस्थान निकाय चुनाव : कांग्रेस के वोटबैंक में लगी सेंध, पायलट-गहलोत एपिसोड का दिख रहा असर

उन्होंने आगे कहा, 'पूर्व, उत्तर, दक्षिण...आप जहां भी जाएंगे, सिर्फ बीजेपी, बीजेपी, बीजेपी है. नए कृषि कानूनों में हुए सुधारों पर विपक्षी दलों के हमले के बावजूद लोग बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का समर्थन कर रहे हैं.'

Advertisement

एनडीए के सहयोगी दल ने दी धमकी, कृषि कानून वापस लो, नहीं तो नाता तोड़ लेंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बुधवार को राजस्थान के पंचायती राज और जिला परिषद चुनावों में पार्टी को मिली जीत के लिए क्षेत्र की जनता, खासकर किसानों व महिलाओं का आभार जताया और कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान और मजदूर के विश्वास का प्रतीक है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान में पंचायती राज और जिला परिषद चुनावों में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की जनता, किसानों व महिलाओं ने भाजपा में जो विश्वास प्रकट किया है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. यह जीत गांव, गरीब, किसान और मजदूर के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी में विश्वास का प्रतीक है.''

Advertisement

कांग्रेस को झटका, अभिनेत्री-राजनेता विजयाशांति बीजेपी में हुईं शामिल

बताते चलें कि राजस्थान के 21 जिलों में 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में बीजेपी के 1835 उम्मीदवारों को जीत मिली, वहीं कांग्रेस के 1718 उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई. इसी तरह जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में कांग्रेस 204, बीजेपी 266 व आरएलपी पांच सीटों पर जीती है. कुल 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव हुए. मतदान चार चरणों में हुआ था. 23, 27 नवंबर और एक और पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Advertisement

VIDEO: राजस्थान में 'भारत बंद' का कितना असर

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: Ferozepur के सीमावर्ती इलाकों में घर लौट रहे लोगों ने बताए ताजा हालात