राजस्थान : सरकारी स्कूल में गोलीबारी की घटना में एक छात्र घायल

कोतवाली प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि इस संबंध में घायल छात्र के परिवार की ओर से मौरोली स्कूल के ही कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्र सचिन के विरुद्ध गोलीबारी करने के संबंध में मामला दर्ज कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
धौलपुर:

राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में सातवीं कक्षा का एक छात्र घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि मौरोली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई गोलीबारी की घटना में सातवीं कक्षा का छात्र रामहरि (16) घायल हो गया. घायल छात्र को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया है. 

कोतवाली प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि इस संबंध में घायल छात्र के परिवार की ओर से मौरोली स्कूल के ही कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्र सचिन के विरुद्ध गोलीबारी करने के संबंध में मामला दर्ज कराया गया है. 

पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्कूल के कर्मचारियों के अनुसार गोलीबारी करने वाला छात्र सचिन काफी समय से स्कूल नहीं आ रहा था. कई दिनों के बाद शुक्रवार को वह स्कूल पहुंचा. इसके बाद मध्यावकाश के दौरान जब रामहरि शौचालय करने गया, तभी सचिन ने देसी तमंचे से गोली चला दी. 

यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली में 4 दिसंबर को होंगे नगर निगम के चुनाव, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे
-- सुप्रीम कोर्ट ने EPF को लेकर दिया बड़ा फैसला, 2014 की योजना को वैध ठहराया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai News: अपराधी का Cake...जिसमें लिखी गईं धाराएं | News Headquarter
Topics mentioned in this article