राजस्थान: नींबू चुराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, 13 किलो नींबू बरामद

आरोपी नवीन के पास से नींबू का एक बॉक्स बरामद किया गया, वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी जब्त किया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर:

राजस्थान में पुलिस ने जयपुर की विख्यात मुहाना सब्जी मंडी से नींबू से भरे दो बॉक्स चुराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, युवक से 13 किलो नींबू बरामद किए गए हैं. पुलिस के बयान के अनुसार, इस बारे में शुक्रवार को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था कि अज्ञात चोर 12 व 20 अप्रैल को उनकी दुकान से नींबू के दो बॉक्स चुरा ले गया.

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया और उससे नींबू का एक बॉक्स (13 किलो) बरामद किया. घटना में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी जब्त किया गया है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक मुहाना मंडी में भीड़ का फायदा उठाकर सब्जी व फलों के बॉक्स व कार्टन चोरी कर ई-रिक्शा में भरकर ले जाता है. आरोपी चोरी का सामान मंडी के बाहर कम दाम पर बेच देता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुनिए देशभक्ति से जुड़ी कविताएं | Arz Kiya Hai
Topics mentioned in this article