- राजस्थान के झुंझुनू जिले के बाघुली क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नवनिर्मित स्टेट हाईवे का एक बड़ा हिस्सा कटली नदी में बह गया.
- मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में 86 मिमी बारिश हुई थी, जिससे नदी का जलस्तर और बहाव बहुत तेज हो गया था.
- छह महीने पहले बनी सड़क अचानक टूटकर बह गई, जिससे सड़क निर्माण में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं.
राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अब इसे अधिकारियों की लापरवाही कहें या प्रकृति का कहर, कि बारिश के मौसम में उद्घाटन से पहले ही एक नवनिर्मित स्टेट हाईवे (Rajasthan Road Washed Away) बह गया. यह घटना उदयपुरवाटी जिले के बाघुली क्षेत्र की है. यहां से गुजरने वाली कटली नदी में रविवार को भारी बारिश के बाद जलस्तर और बहाव बहुत तेज हो गया.
उद्घाटन से पहले बह गई सड़क
नदी का बहाव इतना तेज हो गया कि नवनिर्मित सड़क एक झटके में टूटी और उसका एक बड़ा हिस्सा पानी के साथ बह गया. मौसम विभाग के मुताबिक, क्षेत्र में 86 मिमी बारिश हुई थी. बता दें कि कटली एक मौसमी नदी है, जो सीकर झुंझुनू और चूरू जिलों से होकर बहती है. हाल के दिनों में नदी पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. राज्य प्रशासन ने नदी को अतिक्रमण और अवैध रेत और बजरी खनन माफियाओं से बचाने के लिए अभियान भी चलाया था.
6 महीने पहले बनी सड़क, अब ढह गई
ये नजारा हैरान करने वाला था. जैसे ही स्टेट हाईवे की सड़क टूटकर पानी में बही पड़ोस के बाघुली और जहाज के गांवों से लोग यह नजारा देखने के लिए दौड़ पड़े और इस घटना का वीडियो बना लिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो गया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क धंसने की वजह से बिजली का एक खंभा भी पानी में गिर गया.
कैसी सामग्री से बनाई गई सड़क?
बता दें कि छह महीने पहले बाघुली और जहाज को नेशनल हाईवे 52 से जोड़ने के लिए स्टेट हाईवे का निर्माण किया गया था, जो कि झुंझुनू और सीकर की तरफ जाता है. रविवार को सड़क का एक हिस्सा अचानक से ढहकर पानी में बह गया, जिसके बाद सड़क बनाने में इस्तेमाल हुई सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों के जहन में ये सवाल है कि आखिर ऐसी कैसी सामग्री सड़क निर्माण में इस्तेमाल की गई थी कि एक झटके में यह टूटकर बह गई. लोक निर्माण विभाग की एक टीम सड़क का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंप सकती है.