राजसमंद संसदीय क्षेत्र की सांसद दीया कुमारी.
नई दिल्ली:
सांसद दीया कुमारी ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर राजसमंद संसदीय क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए गिरदावरी करवाकर किसानों को तत्काल फसल बीमा राशि का भुगतान कराने की मांग की है.
दीया कुमारी ने बताया कि डेगाना, मेड़ता, जैतारण व ब्यावर सहित सम्पूर्ण राजसमंद संसदीय क्षेत्र में पूर्व में अधिक बरसात एवं बाद में कम बरसात से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से फसल बीमा योजना के तहत निर्धारित बीमा राशि का यथाशीघ्र भुगतान कराने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया है.
सांसद दीया कुमारी ने इसी संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखकर शीघ्र फसल नुकसान की गिरदावरी कराने, किसानों को मुआवजा दिलवाने एवं विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है.
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बुलेट पर Rahul-Priyanka...माइलेज मिलेगा? | Tejashwi Yadav | Khabron Ki Khabar