सोनिया गांधी का 'मॉर्फ्ड' वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाला शख्स गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा, "जब कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल हुआ तो ट्विटर के अधिकारियों ने आरोपी को तुरंत ट्वीट हटाने की चेतावनी दी".

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी को 14 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया गया है.
प्रतापगढ़:

राजस्थान के प्रतापगढ़ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एक 'मॉर्फ्ड और' एडिट 'वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने शनिवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान बिपिन कुमार सिंह शांडिल्य के रूप में हुई है. प्रतापगढ़, एसपी अमित कुमार ने कहा कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया और उसे 14 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया गया है.

पुलिस ने लता शर्मा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा, "जब कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल हुआ तो ट्विटर के अधिकारियों ने आरोपी को तुरंत ट्वीट हटाने की चेतावनी दी." अधिकारी ने बताया, "आरोपी द्वारा चेतावनी को नजरअंदाज करने के बाद बाद में अधिकारियों द्वारा ट्वीट को ब्लॉक कर दिया गया."

JOA परीक्षा: परीक्षार्थियों की ‘OMR शीट' से छेड़छाड़ के आरोप में 4 के खिलाफ मामला दर्ज
 

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe पर Firing करने वाला गिरफ्तार, Delhi Police के हाथ लगा आरोपी | Canada | Breaking