Rajasthan: 121 RAS अफसरों में सिर्फ SDM नेहा छीपा के ट्रांसफर की चर्चा, BJP विधायक ने दी थी 'तकलीफ हो जाने' की धमकी

IAS-RAS Transfer: भाजपा विधायक के SDM अधिकारी के साथ बहस पर काफी हंगामा हो गया था. राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र देकर मामले में कार्रवाई करने की की मांग की थी. लेकिन शुक्रवार को 121 RAS अधिकारियों की तबादला सूची में SDM नेहा छीपा का नाम भी शामिल था.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins

Rajasthan Viral Video: राजस्थान में नई सरकार के बनते ही ब्यूरोक्रेसी में बड़े स्तर पर बदलाव हो रहे हैं. मुख्य सचिव और पुलिस महानिरक्षक के पदों में बदलाव के बाद 5 जनवरी को 193 IAS-RAS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. तबदला सूची आने के बाद एक RAS अधिकारी के ट्रांसफर पर हर कोई बात कर रहा है, और वो है भीलवाड़ा के बनेड़ा की SDM नेहा छीपा की. छीपा का ट्रांसफर अब दौसा जिले में कर दिया गया है, जो कि बनेड़ा से 280 किलोमीटर दूर है.

क्यों चर्चा में है RAS अधिकारी का ट्रांसफर?

दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें शाहपुरा के विधायक लालाराम बैरवा युवा SDM नेहा छीपा को 'धमकाते' नजर आ रहे हैं. मामला किसी सरकारी कार्यक्रम का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, आस-पास कई लोग मौजूद हैं, विधायक बैरवा के हाथ में माइक है और वो उनसे कह रहे हैं....नई नौकरी है मैं फिर कह रहा हूं, आप बहस न करें फिर आपको तकलीफ हो जायेगी...आपको पता है आप किससे बहस कर रही हैं? इसके बाद हाथ बांधे खड़ी महिला अफसर उन्हें कुछ समझाने की कोशिश करती है, लेकिन आस-पास के लोग भी महिला अफसर को कुछ बोलने लगते हैं. 

नई-नई नौकरी है बिगाड़ दूंगा... शाहपुरा के भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने महिला SDM को दी धमकी

#viralvideo #shahpura #ndtvrajasthan pic.twitter.com/MQqL47fArg

— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 23, 2023

कांग्रेस ने भी साधा था लालाराम पर निशाना 

वीडियो वायरल होने के बाद RAS एसोसिएशन ने भी इस पर नाराजगी जताई थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी 'एक्स' पर यह वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, अहंकार देखिए...सत्ता के नशे में शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ऐसे धौंस जमा रहे हैं जैसे हाईकमान से धमकाने का लाइसेंस मिल गया हो. कभी जनता तो कभी अधिकारी! बस डराना और धमकाना, यही भाजपा का चरित्र है. राजस्थान के किसी भी कर्मचारी को इनकी गीदड़-भभकी से डरने की जरूरत नहीं है. आप ईमानदारी से अपना काम करते रहें.' 

अहंकार देखिए...सत्ता के नशे में शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ऐसे धौंस जमा रहे हैं जैसे हाईकमान से धमकाने का लाइसेंस मिल गया हो।

कभी जनता तो कभी अधिकारी! बस डराना और धमकाना यही भाजपा का चरित्र है।

राजस्थान के किसी भी कर्मचारी को इनकी गीदड़-भभकी से डरने की जरूरत नहीं… pic.twitter.com/x3TqS3Eby1

— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 23, 2023

RAS एसोसिएशन ने भी जताई थी नाराजगी 

इस घटना के बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन ने भी नाराजगी जताई थी. राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव बजाड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र देकर मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. उन्होंने बयान जारी घटना को अशोभनीय बताया था.

Advertisement

मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में उन्होंने लिखा, सुश्री नेहा छीपा, उपखण्ड अधिकारी बनेड़ा, शाहपुरा के साथ एक बैठक में उपस्थित माननीय विधायक शाहपुरा द्वारा सरेआम धमकाते हुए अभद्र व्यवहार किया गया. फील्ड में कार्यरत अधिकारियों विशेषकर महिला अधिकारियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाना पूर्णतः अशोभनीय है तथा ऐसी परिस्थितियों में फील्ड में राजकीय कार्य किया जाना बहुत ही कठिन हो जाता है.

अतः उपरोक्त सम्बन्ध में आपसे विशेष अनुरोध है कि सुश्री नेहा छीपा, उपखण्ड अधिकारी बनेड़ा, शाहपुरा के साथ किये गये अभद्र व्यवहार के संबंध में उचित निर्देश प्रदान किये जायें जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो तथा फील्ड में कार्यरत सभी अधिकारीगण स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हुए अपनी पूर्ण क्षमता के साथ अपना कार्य कर सकें.

Advertisement

यह भी पढ़ें- #मेवाराम_को_जेल_में_डालो ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड, 15 दिन पहले पूर्व कांग्रेस विधायक पर लगा था गैंगरेप का आरोप

Featured Video Of The Day
GST घटा तो आपकी रोज की चीजों पर कितना घटेगा दाम? | PM Modi | NDTV India