सिर्फ कफ सिरप से नहीं हुई बच्चों की मौत... राजस्थान के चिकित्सा मंत्री अपने बयान पर अड़े

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शनिवार को जोर देकर कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में जो कफ सिरप दिया जा रहा था, उसकी वजह से ये मौतें नहीं हुई हैं. हमने पूरी जांच कराई है, जिससे पता चला है कि मौत की वजह सिर्फ कफ सिरप नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की कथित मौतों को लेकर चल रहे विवाद के बीच चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शनिवार को जोधपुर में इस मुद्दे पर जानकारी दी. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में जो कफ सिरप दी जा रही थी, उसकी वजह से ये मौतें नहीं हुई हैं. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कायसन फार्मा की खांसी की जेनेरिक दवाएं दी जाती हैं. 

जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचे चिकित्सा मंत्री खींवसर ने कहा कि बच्चों की मौत के बाद दावा किया जा रहा है कि सिर्फ कफ सिरप की वजह से ऐसा हुआ, ये सच नहीं है. हमने कफ सिरफ के फॉर्मूले की पूरी जांच करवाई है. जांच से स्पष्ट हुआ है कि मौत सिर्फ कफ सिरप लेने की वजह से नहीं हुई है. जो 2 मौतें हुई हैं, वो बच्चे को-मोर्बिड थे, मतलब उनको दूसरी बीमारी थी. दवाई से मौतें नहीं हुई हैं. 

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री खींवसर ने कहा कि हमारे औषधि नियंत्रक और दवा खरीदने वाली कंपनी RMSCL ने संयुक्त रूप से कफ सिरप की जांच की है. इसमें ऐसा कोई भी पदार्थ नहीं पाया गया है, जो घातक हो सकता है. इन दवाओं का चार बार परीक्षण किया जा चुका है. हमें पता चला है कि इस दवा के कारण मौतें नहीं हुई हैं.

 मंत्री ने आगे कहा कि अगर जनता को कोई आशंका हो तो एक और कमिटी बना देंगे और सैंपलिंग फिर से करवा लेंगे. हम अभी ये नहीं कह रहे कि ये दवाई एकदम ओके है. उन्होंने कहा कि एडल्ट के लिए जो दवाई है, वो बच्चों को दी जाएगी तो नुकसान होना स्वाभाविक है क्योंकि उसमें कई केमिकल होते हैं.

चिकित्सा मंत्री ने ये भी कहा कि प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल स्तर पर, जहां हमारे डॉक्टरों ने बच्चों के लिए यह दवा लिखी थी, कोई मौत नहीं हुई है. सरकार की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है और न ही दवा में कोई मिलावट हुई है.

उन्होंने कहा कि हमने अब एक नई नीति शुरू की है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए सभी दवाओं पर विशेष सावधानी बरती जा रही है. हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि केंद्र सरकार ने कुछ ही घंटे पहले इस दवा के फार्मूले को बैन किया है, तो मंत्री जी अपने साथ मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेते नजर आए.

जब पत्रकारों ने दावा किया कि कई सरकारी अस्पतालों में बैन के बाद भी ये दवा लिखी जा रही है तो चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हमें इसकी जानकारी दीजिए, हम जांच और कार्रवाई करवाएंगे.

बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में कथित तौर पर कफ सिरप पीने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी. सीकर और भरतपुर ज़िलों में बच्चों की मौत के मामले सामने आए थे. इसके बाद सरकार ने कायसन फार्मा की 19 दवाओं पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. 

Advertisement

(जोधपुर से अरुण हर्ष की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Dirty Baba की Tihad Jail में कैसी कटी पहली रात? | Delhi Ashram Case | Chaitanyananda Saraswati