राजस्थान के कोटा में शिव बारात के दौरान करंट लगने से 14 बच्चे झुलसे

कोटा में हादसे वाली जगह पर पहुंचे NDTV के संवाददाता शाकीर अली को लोगों से बताया कि ये हादसा कुछ ही देर पहले हुआ. सभी बच्चों का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कोटा में करंट लगने से 14 बच्चे झुलसे.

कोटा:

राजस्थान के कोटा में शिवरात्रि के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. बिजली का करंट (Electric Shock In Kota) लगने से 14 बच्चे झुलस गए हैं. शिवरात्रि (Maha Shivratri) के मौके पर निकाले शिव बारात के दौरान करंट लगने से यह हादसा हुआ है. सभी बच्चों को MBS अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  शिव बारात (Kota Shiv Baraat) के दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए. यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोग घायल बच्चों को तुरंत एमबीएस अस्पताल (MBBS Hospital) लेकर पहुंचे, डॉक्टर्स सभी का इलाज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ब्रेन ट्यूमर का इलाज अपोलो में अब 30 मिनटों में, मरीज़ सर्जरी के दिन ही जा सकेंगे घर

करंट लगने से 14 बच्चे झुलसे

दिल दहला देने वाला यह हादसा सकतपुर काली बस्ती में शिव बारात के जुलूस के दौरान हुआ. हादसे वाली जगह पर हाईटेंशन बिजली लाइन के तार बहुत ज्यादा नीचे हैं. इसी वजह से 14 बच्चे करंट की चपेट में आ गए और सड़क में एक गड्ढा भी हो गया. मौके पर पहुंचे NDTV के संवाददाता शाकीर अली को लोगों से बताया कि ये हादसा कुछ ही देर पहले हुआ.  सभी बच्चों का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है.यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है. उनकी लापरवाही की सजा मासूमों को मिल रही है.

सामने आए वीडियो में लोग अपने बच्चों में गोद में उठाए अस्पताल के भीतर भागते हुए दिख रहे हैं. वहीं पुलिस और अन्य लोग भी मौके पर मौजूद हैं.पुलिस की टीम मामले में पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के नूंह में 10वीं का पेपर लीक, बच्चों को नकल कराते दबोचे गए टीचर्स; 33 केस दर्ज;15 हिरासत में

Advertisement