राजस्थान में CNG और PNG होगी सस्ती, भजनलाल सरकार ने बजट में की कई बड़ी घोषणाएं

दीया कुमारी ने पांच साल में चार लाख नई नौकरियों की घोषणा की है. इसके साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत नई पॉलिसी लाई जाएगी. इसके लिए हर साल 100 करोड़ का बजट रखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को राजस्थान के बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इसमें युवा वर्ग का खास ध्यान रखा गया है. इसके तहत युवाओं को सरकारी नौकरियों का भी तोहफा दिया गया है. दीया कुमारी ने पांच साल में चार लाख नई नौकरियों की घोषणा की है. साथ ही बजट में राजस्थान सरकार ने सीएनजी और पीएनजी को सस्ता करके राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. इसके अलावा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत नई पॉलिसी लाई जाएगी. इसके लिए हर साल 100 करोड़ का बजट रखा जाएगा.

दीया कुमारी ने ऐलान किया है कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोकल फोर वोकल के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही 2024 के लिए नई एमएसएमई पॉलिसी का भी उन्होंने ऐलान किया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि राजस्थान के बजट में दिया कुमारी ने क्या-क्या ऐलान किए हैं.

पर्टयन के क्षेत्र में की गईं कई बड़ी घोषणाएं

दिया कुमारी ने पर्यटन के क्षेत्र में भी बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी. साथ ही पर्यटन विकास बोर्ड का निर्माण किया जाएगा. इस कार्यकाल में 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पर्यटन के विकास के लिए रखा गया है. इस फंड के माध्यम से हेरिटेज, रिलिजियस, इको टूरिज्म के विकास का काम किया जाएगा. 20 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ के काम करवाए जाएंगे.

बनाया जाएगा राजस्थान हेरिटेज कंवर्जेशन बोर्ड

उन्होंने घोषणा की कि राजस्थान हेरिटेज कंवर्जेशन बोर्ड बनाया जाएगा. यह बोर्ड पुरातात्विक स्थानों और हेरिटेज स्थलों का विकास करेगा. झीलों के विकास के लिए काम किया जाएगा. साथ ही जैसलमेर में ओपन रॉक म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा. जयपुर के परकोटे क्षेत्र व स्मारको पर जयपुर वॉल सिटी हेरिटेज डेवलपमेंट प्लान के तहत काम किया जाएगा और इसके लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

इन जगहों पर बनेगा रोप वे

उन्होंने कहा, आमेर, नाहरगढ़, जयगढ़, बिजासन माता, जोगी महल, बूंदी, बांसवाड़ा, छत्रउ मोरी में रोप वे बनाया जाएगा. साथ ही दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम तैयार किया जाएगा. वेडिंग डेस्टिनेशन के प्रमुख स्थानों का विकास करने के लिए अलग से प्रोग्राम भी बनाया जाएगा.

खेल नीति की भी घोषणा

साथ ही दिया कुमारी ने खेल नीति 2024 की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, प्रदेश में खेलों के प्रोत्साहन के लिए समुचित वातावरण प्रदान करने के लिए खेल नीति 2024 लाई जाएगी.

Advertisement

यहां पढ़ें राजस्थान बजट की अहम बातें

  • 5 साल में 10 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने की घोषणा
  • राजस्थान के विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद का नाम बदलकर किया जाएगा कुलगुरु.
  • युवाओं के लिए अटल उद्यमी योजना लाई जाएगी
  • टेक्निकल पॉलिसी लाई जाएगी
  • वन जिला वन स्पोर्ट्स नीति लागू की जाएगी
  • खेलो इंडिया की तर्ज़ पर राजस्थान में जिला और ब्लॉक स्तर पर खेलो राजस्थान युवा गेम्स का आयोजन होगा
  • राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड शुरू किए जाएंगे
  • प्रदेश के खिलाड़ियों को समुचित सिक्योरिटी कवरेज उपलब्ध कराने की दृष्टिगत स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम लागू किए जाने का रखा प्रस्ताव
  • युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए 25 करोड़ रुपए से विशेष प्रोग्राम शुरू होंगे
  • प्रत्येक जिले में प्रचलित खेलों की अकादमी स्थापित करने की घोषणा
  • एसएमएस स्टेडियम में फिटनेस सेंटर की घोषणा
  • 10 जिलों में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना
  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान CHC की घोषणा
Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल