Rajasthan Assembly Elections: CM अशोक गहलोत के ओएसडी ने टिकट की दावेदारी को लेकर किया प्रदर्शन 

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने हैं और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Rajasthan Polls 2023: आज कांग्रेस पार्टी की ‘स्क्रीनिंग कमेटी’ की बैठक दिल्ली में होने वाली है. इसके लिए अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच गए हैं. (फाइल फोटो)
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) में टिकट की दावेदारी पेश करते हुए शनिवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर शक्ति प्रदर्शन किया.

CM आवास के बाहर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों साथ पहुंचे लोकेश शर्मा
जानकारी के मुताबिक, लोकेश शर्मा बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ शनिवार शाम यहां सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचे. उनके समर्थकों ने भीलवाड़ा शहर से लोकेश शर्मा को टिकट देने की मांग करते हुए नारे लगाए.

अशोक गहलोत ने लोकेश शर्मा और उनके समर्थकों से की मुलाकात
इसके बाद अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री आवास में लोकेश शर्मा और उनके समर्थकों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उनकी दावेदारी पर ध्यान देने का आश्वासन दिया.

लोकेश शर्मा ने भीलवाड़ा सीट से  टिकट देने की मांग की
लोकेश शर्मा राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Polls 2023)  में भीलवाड़ा सीट से दावा कर रहे हैं. वह पहले बीकानेर से टिकट मांग रहे थे. कांग्रेस ने बीकानेर पश्चिम सीट से मंत्री बी डी कल्ला को फिर उम्मीदवार बनाया है

कांग्रेस की ‘स्क्रीनिंग कमेटी' की बैठक में अशोक गहलोत होंगे शामिल
आज यानी रविवार को कांग्रेस पार्टी की ‘स्क्रीनिंग कमेटी' की बैठक दिल्ली में होने वाली है. इसके लिए अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच गए हैं. कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और शेष 105 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है.

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) 25 नवंबर को होने हैं और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Election 2024: वोटों की गिनती जारी, Kamala Harris से आगे निकले Donald Trump