Rajasthan Election Results 2023 : राजस्थान में पांच साल बाद फिर बीजेपी का होगा राज, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

Rajasthan Assembly Election Results 2023 Live Updates : राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग हुई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 33 mins
Rajasthan Assembly Election Results 2023 Live: इस बार 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि 2018 की तुलना में ज्यादा है.

Rajasthan Election Results 2023 Live Updates:  राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद रविवार 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की गई और शाम होते होते चुनाव परिणामों की तस्वीर साफ हो गई. राज्य में बीजेपी बहुमत हासिल करने में कामयाब हो गई है. राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों की ताल पर नाचते दिख रहे हैं.

बता दें कि राजस्‍थान की 199 विधानसभा सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार ने चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाई थी. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. पहले सभी सेंटरों पर बैलेट पेपर (डाक मतपत्र) की गिनती की गई और फिर 8.30 बजे से ईवीएम के जरिए डाले गए वोटों की गिनती हुई.

15.00 जनता की जीत जिसने कांग्रेस को नकार कर बीजेपी को अपनाया : वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है...यह जीत जनता की है जिसने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को अपनाने का काम किया है..."

14.50 PM निर्णायक बढ़त से आगे चल रहीं वसुंधरा राजे

पूर्व सीएम और झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे ने जीत हासिल की है.

14.45 PM जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों और विश्वास को जाता है :  राज्यवर्धन राठौड़

बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "...इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों और विश्वास को जाता है. उसी का आशीर्वाद है कि बीजेपी को ऐसी प्रचंड जीत मिल रही है. इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि अभी तक हम नीति बनाते थे और फंड भेजते थे. अब हमें विधायक बनकर नीतियों को निष्पादित करने का भी मौका मिलेगा."

14.41 PM राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे

Advertisement

14.37 PM देश की जनता ने इस चुनाव द्वारा अपना मूड व्यक्त किया है : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "देश की जनता ने इस चुनाव द्वारा अपना मूड व्यक्त किया है, विशेष रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुत अच्छी सफलता मिली है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो नीतियां अपनाई थीं, जनता ने उसे अपना समर्थन देकर हमें(भाजपा) सपोर्ट किया है... "

13.11 PM राजस्थान में 12 से 17 दौर की मतगणना पूरी : निर्वाचन अधिकारी

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में व‍िधानसभा चुनाव के लिए मतगणना में 12 से 17 दौर की गिनती पूरी हो चुकी है और अंतिम परिणाम लगभग एक घंटे में घोषित होने की उम्मीद है. गुप्ता ने यहां मतगणना केंद्र पर संवाददाताओं से कहा, ''मतगणना जारी है. अब तक 12 से 17 दौर की गिनती पूरी हो चुकी है. परिणाम लगभग एक घंटे में घोषित किए जाएंगे.”

Advertisement

13.02 PM कांग्रेस हमेशा झूठे वादे करती रही है, उसे जनता ने नकार दिया : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "लोगों ने बीजेपी, सकारात्मक प्रतिबद्धता और पीएम मोदी के नेतृत्व को वोट दिया है. लोगों ने कांग्रेस पार्टी को नाकार दिया है. कांग्रेस हमेशा झूठे वादे करती रही है. मैं राजस्थान के प्रभारी के रूप में बहुत खुश हूं. हम राजस्थान में कम से कम 124 सीटें पार करेंगे."

12.54 PM राजस्थान की जनता ने बीजेपी को संपूर्ण समर्थन दिया : नितिन पटेल

अहमदाबाद में बीजेपी राजस्थान के सह प्रभारी नितिन पटेल ने कहा, "कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को निकालने के लिए राजस्थान की जनता ने बीजेपी को संपूर्ण समर्थन दिया है और मुझे खुशी है कि राजस्थान की जनता, कार्यकार्ताओं ने हमारी सरकार बनाई है अब गुजरात की तरह ही राजस्थान में हमारी सरकार काम करेगी और राजस्थान का विकास होगा..."

Advertisement

12.15 PM मुझे लगता है कि रुझान बदलेंगे : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

जयपुर में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "परिवर्तन होगा और परिवर्तन के साथ कांग्रेस जीतेगी. मुझे लगता है कि रुझान बदलेंगे... मैं आशान्वित हूं." 

Advertisement

12.12 PM राजस्थान में अब तक चुनाव आयोग के रुझान

राजस्थान चुनाव 2023 | चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी-110 और, कांग्रेस-68 सीट से आगे चल रही है.

11.47 AM बीजेपी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर कसा तंज

राजस्थान में जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साथा है.  बीजेपी ने X पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि राजस्थान की जनता के गुस्से की आंधी में उड़ी कांग्रेस सरकार.

11.20 AM जीत की ओर बढ़ती बीजेपी ने ट्वीट कर कही ये बात

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 102 सीटों से आगे चल रही है. जीत का रास्ता साफ होते देख बीजेपी ने X पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि खिल उठा कमल राजस्थान में सुशासन का सूर्योदय.

11.12 AM जीत की रास्ता साफ देख बीजेपी कार्यकर्ता गदगद, मनाया जश्न

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 102 सीटों से आगे चल रही है. जिसके मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया.

10.52 AM शुरुआती रुझानों में भाजपा 100, कांग्रेस 73 सीट पर आगेराजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 100 व कांग्रेस 73 सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई और 10.30 बजे तक 194 सीट के शुरुआती रुझान सामने आ गए। इसमें भाजपा 100 व कांग्रेस 73 सीट पर आगे चल रही है.

10.40 AM रुझानों में बढ़त मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न 

राजस्थान में बीजेपी 101 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

10.35 AM राजस्थान को लेकर चुनाव आयोग के रुझान

राजस्थान चुनाव 2023 | चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी-101 और, कांग्रेस-72 सीट से आगे चल रही है।

10.24 AM टोंक विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी सीट टोंक से पीछे चल रहे हैं. टोंक को सचिन पायट के लिए सुरक्षित सीट माना जाता रहा है. लेकिन इस बार तस्वीर बदलती दिख रही है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष भी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.

10.07 AM बीजेपी इस विधानसभा चुनाव में 3-0 से जीत हासिल करेगी : जयवीर शेरगिल

मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर पार्टी नेता जयवीर शेरगिल का कहना है, "बीजेपी इस विधानसभा चुनाव में 3-0 से जीत हासिल करेगी. पार्टी का 'विजय रथ' मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आएगा. इस बार नहीं तो तेलंगाना में, भाजपा अगली बार राज्य में अपना झंडा बुलंद करेगी.”

10.00 AM रुझानों में बहुमत पर क्या बोले राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष?

जयपुर में राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "...यह बढ़त बढ़ती रहेगी। हम 135 से ज्यादा सीटें जीतेंगे..."

09.37 AM राजस्थान में चुनाव आयोग के रुझान

राजस्थान चुनाव 2023 | चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी-52, कांग्रेस-34, आरएलडी-1 सीट से आगे चल रही है. 

09.27 AM बीजेपी पर रुझानों में मिला बहुमत

राजस्थान में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी को 102 सीटों पर बढ़त मिलता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस 78 पर सिमटती दिख रही है.

08.56 AM कांग्रेस ने पांच साल कुछ नहीं किया : सीपी जोशी

बीजेपी नेता सीपी जोशी ने NDTV से कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को ठगा है. कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा से फर्क रहा है. अब जनता उन्हें बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है. समाज के हर वर्ग को पीएम मोदी को विश्वास है. कांग्रेस ने पांच साल कुछ नहीं किया. केवल कुर्सी बचाने की कोशिश की और भ्रष्टाचार किया. 

08.50 AM प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद भाजपा को दिया जनता ने दिया है : सीपी जोशी

जयपुर में राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "पूर्ण बहुमत, स्पष्ट बहुमत, प्रचंड बहुमत-यह जनता ने आशीर्वाद भाजपा को दिया है. आज कुशासन का अंत हो रहा है, असत्य हार रहा है और सुशासन आएगा, न्याय की जीत होगी और यही जनता ने जनादेश दिया है."

08.42 AM अब तक रुझानों में कांग्रेस चल रही आगे

राजस्थान में वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलते दिख रही है. कांग्रेस को 49 और बीजेपी को 41 सीट मिलते दिख रही है. 

08.18 AM EVM से वोटों की गिनती की तैयारी पूरी 

राजस्थान में मतगणना के लिए जयपुर के यूनिवर्सिटी कॉमर्स कॉलेज मतगणना केंद्र में ईवीएम खोले जाने की पूरी तैयारी है.

08.15 AM भगवान की पूजा करने पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत

राजस्थान में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने मतगणना के दिन जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में पूजा की. 

08.10 AM शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

राजस्थान में बीजेपी को एक सीट का लाभ होता दिख रहा है. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच 3:4 का आंकड़ा है.

08.02 AM राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू

राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट के वोट गिने जाएंगे. फिर EVM के वोटों की गिनती शुरू होगी.

07.56 AM दिल्ली : कांग्रेस कार्यालय के बाहर पार्टी के समर्थक मनाते दिखे जश्न

दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पार्टी के समर्थक जश्न मनाते दिखे. आज 4 राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना)  में मतगणना 8 बजे शुरू होने वाली है. 

07:40 AM करीब 125 से अधिक सीटों से बीजेपी सरकार बनाएगी : सतीश पूनिया

भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, "अच्छी उम्मीद है कि बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. मैं पूरी तरीके से आश्वास्त हूं कि करीब 125 से अधिक सीटों से बीजेपी सरकार बनाएगी.

07.35 AM टोंक विधानसभा में मतगणना से पहले जमकर बारिश 

टोंक में मतगणना से पहले बरसात शुरू. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. राजकीय कॉलेज में मतगणना होगी. टोंक जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए मतगणना होगी. सचिन पायलट के भाग्य का आज फैसला होगा.

07.31 AM अजमेर की 8 विधानसभा की पॉलोटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना

अजमेर की 8 विधानसभा की मतगणना पॉलोटेक्निक कॉलेज में होगी. सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. वहीं, 8:30 बजे से EVM मशीन के वोटों की गिनती शुरू होगी. पुष्कर की 14 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना होगी. किशनगढ़ की 14 टेबल पर 20 राउंड में मतगणना होगी. अजमेर उत्तर 14 टेबल पर 15 राउंड में मतगणना, अजमेर दक्षिण 14 टेबल पर 14 राउंड, केकड़ी में 14 टेबल पर 20 राउंड, ब्यावर में14 टेबल पर 20 राउंड, मसूदा में 14 टेबल पर 20 राउंड और नशारीबाद में 14 टेबल पर  21 राउंड में मतगणना होगी. 

07:25 AM प्रचंड बहुमत से कुछ ही घंटो के बाद भाजपा की सरकार बनेगी : राजेंद्र राठौड़
राजस्थान के चुरू में वोटों की गिनती पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "थोड़ी देर बाद मत की पेटी से नई सरकार पैदा होना प्रारंभ हो जाएगी. मेरा दावा बरकार है. प्रचंड बहुमत से कुछ ही घंटो के बाद भाजपा की सरकार बनेगी।"

07:20 AM हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे : कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
राजस्थान के जयपुर में विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है...कांग्रेस की गारंटी और 5 साल के काम के कारण जनता चाहती है कि यह सरकार दोबारा बने. हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे..."

Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोप पूरी तरह अमेरिकी चालबाजी : Former Norwegian inister Erik Solheim