Rajasthan: वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने खेत में की इमरजेंसी लैंडिंग

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इसके चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुबह नौ बजे खेत में आपात स्थिति में उतारना पड़ा (FILE PHOTO)
जयपुर:

तकनीकी गड़बड़ी के चलते भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले में एक खेत में आपात स्थि‍ति में उतारना पड़ा. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर और चालक दल के सदस्‍य सुरक्षित हैं और  जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

संगरिया थाने के थानाधिकारी एच आर विश्नोई ने कहा, ‘‘यह भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर था जिसे मंगलवार को सुबह नौ बजे एमएमके गांव के खेत में आपात स्थिति में उतारना पड़ा.''  उन्होंने कहा, 'हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इसके चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.'

सूत्रों के मुताबिक कॉकपिट में कोई खराबी आ गई थी. जिसके कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग की गई. ये तीन दशक पुराना  हेलीकॉप्टर है. इन हेलीकॉप्टर को धीरे-धीरे रिटायर की जा रही है. इनको अमेरिका से खरीदे गए अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर से रिप्लेस किया जा रहा है. बता दें कि ये हेलीकॉप्टर हर मौसम और दिन व रात हमला करने में सक्षम हैं. 

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट, BJP नेता तथा अभिनेत्री, का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन

VIDEO: बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi-Noida में गर्मी निकालेगी जान, अगले 2 दिन बरसेगी आग, जानें मौसम का हाल
Topics mentioned in this article