राजस्‍थान के अजमेर में दरगाह के पास अतिक्रमण पर एक्शन, 250 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर

पुलिस की इस कार्रवाई पर अजमेर एसपी वंदिता राणा ने कहा कि वन विभाग अतिक्रमण हटाने के लिए यह अभियान चला रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के अजमेर में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस की कार्रवाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
  • प्रशासन ने वन विभाग की जमीन पर बने लगभग दो सौ केबिननुमा दुकानों को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की है.
  • इस अभियान में पुलिस, वन विभाग, होमगार्ड और सिविल डिफेंस के जवान सहित पांच सौ से अधिक कर्मी तैनात हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अजमेर:

राजस्थान के अजमेर मे ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास बने अवैध निर्माण हटाने के लिए प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने इस कार्रवाई को शुरू करने से पहले करीब 300 अवैध निर्माणों को चिन्हित किया था. प्रशासन की ये कार्रवाई तारागढ़ पहाड़ियों के पास हो रही है. पुलिस के अनुसार ये कार्रवाई उन्हीं अवैध निर्माणों के खिलाफ हो रही है जो वन विभाग की जमीन पर बनाए गए हैं. प्रशासन ने पूरे इलाके में फिलाहल बैरिकेडिंग गई हुई है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती भी की गई है.

पुलिस की इस कार्रवाई पर अजमेर एसपी वंदिता राणा ने कहा कि वन विभाग अतिक्रमण हटाने के लिए यह अभियान चला रहा है. तारागढ़ में लगभग 200 केबिननुमा दुकानें हैं, जो वन विभाग की ज़मीन पर बनी थीं. भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है.

सूत्रों के अनुसार, कुछ अतिक्रमणकारियों ने कोर्ट से स्थगन आदेश (स्टे) ले रखा है, जिन पर कार्रवाई फिलहाल नहीं की जा रही, लेकिन बाकी अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है. कार्रवाई में करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मी, वन विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. क्षेत्र को 6 सेक्टर में बांटकर डेढ़ दर्जन कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, वन विभाग, होमगार्ड और सिविल डिफेंस के जवान तैनात किए गए.

Featured Video Of The Day
Online Gaming Bill 2025 का असर, Team India की Jersey पर अब नहीं दिखेगा 'DREAM 11'