Rajakhera Election Results 2023: जानें, राजखेरा (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

राजखेरा विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 195633 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 76278 ने कांग्रेस उम्मीदवार रोहित बोहरा को वोट देकर जिताया था, जबकि 61287 वोट पा सके भाजपा प्रत्याशी अशोक शर्मा 14991 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के पूर्व क्षेत्र में मौजूद है धौलपुर जिला, जहां बसा है राजखेरा विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 195633 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार रोहित बोहरा को 76278 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि भाजपा उम्मीदवार अशोक शर्मा को 61287 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 14991 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में राजखेरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 58880 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार विवेक सिंह बोहरा को 32868 वोट मिल पाए थे, और वह 26012 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में राजखेरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह बोहरा को कुल 38237 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 35333 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 2904 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: एयरबेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीर से PAK के झूठ का हुआ पर्दाफाश | Breaking News
Topics mentioned in this article