इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. सूत्रों से खबर आ रही है कि एसआईटी के सामने सोनम ने अपना जुर्म कबूल लिया है. वहीं सोनम का भाई राजा की मां से उनके घर जाकर मिला, जहां उसने कहा कि अगर बहन दोषी है तो उसे सजा मिले. पुलिस की टीम सोनम को रात करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट लेकर पुहंची. इसके बाद टीम उसके साथ रात करीब पौने एक बजे शिलांग के सदर अस्पताल थाना पहुंची. टीम सोनम को लेकर देर रात डेढ़ बजे गणेश अस्पताल में मेडिकल जांच के पहुंची. देर रात करीब तीन बजे सोनम का मेडिकल कराया गया. करीब चार बजे सुबह उसे वापस सदर अस्पताल थाना लाया गया.
Raja Raghuvanshi Murder Case Updates:---
राजा रघुवंशी मर्डर केस : 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर सभी आरोपी
राजा रघुवंशी मर्डर केस में कोर्ट ने सभी 5 आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
00:00 राजा रघुवंशी मर्डर केस : 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर सभी आरोपी
राजा रघुवंशी मर्डर केस में कोर्ट ने सभी 5 आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
सोनम की प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव : मेघालय पुलिस
एसआईटी ने सोनम से चार घंटे से ज़्यादा समय तक पूछताछ की. मेघालय पुलिस के अनुसार आरोपी के बयान अस्पष्ट हैं और उन्हें और पुष्ट करने की जरूरत है. क्रॉस एग्जामिनेशन, क्राइम सीन क्रिएशन तभी होगा जब आरोपी को कोर्ट द्वारा पुलिस को याद दिलाया जाएगा. सोमन के कबूलनामे की मीडिया रिपोर्टें अटकलें हैं .सोनम की प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
राजा रघुवंशी हत्या : पांच आरोपियों को शिलांग जिला न्यायालय में लाया गया
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर एसपी ने क्या बताया?
सोनम के भाई ने कहा- राजा रघुवंशी के परिवार के साथ हूं
राजा रघुवंशी हत्याकांड की प्रमुख आरोपी और उनकी पत्नी सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बुधवार को कहा कि वह राजा रघुवंशी के परिवार के साथ हैं और कानूनी लड़ाई लड़कर उन्हें इंसाफ दिलाएंगे. अचानक राजा रघुवंशी के घर पहुंचे गोविंद राजा की मां उमा से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगे. गोविंद ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने ऐलान कर दिया है कि मैं राजा के परिवार के साथ हूं और उसे इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा.
राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने क्या बताया?
सोनम के भाई गोविंद से मुलाकात के बाद राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि गोविंद ने कहा कि सोनम को फांसी पर लटका देना चाहिए. उसे राजा के लिए दुख है, सोनम के लिए नहीं. गोविंद की कोई गलती नहीं है. मैंने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था. उसने कहा कि वह उससे तीन मिनट के लिए मिला था. मैंने उससे पूछा कि उसने उसे क्यों नहीं मारा? उसने कहा कि उसे मौका नहीं मिला क्योंकि वहां मीडिया और पुलिस थी.
हमने अपनी बहन से रिश्ता तोड़ा...सोनम का भाई
सोनम के भाई गोविंद ने राजा के घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. सोनम का भाई राजा की मां के गले मिला. सोनम के भाई ने कहा कि हमने अपनी बहन से रिश्ता तोड़ लिया है.
सोनम का भाई राजा की मां से मिला
सोनम का भाई राजा रघुवंशी के घर पहुंचा, जहां उसने राजा के परिवार से मुलाकात की. राजा की मां से मिलने पर सोनम के भाई ने कहा कि अगर बहन दोषी है तो उसे सजा मिले. बल्कि वो खुद ही उसे सजा दिलाएंगे.
सोनम ने एसआईटी के सामने जुर्म कबूला
सोनम ने राजा रघुवंशी मामले में एसआईटी के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है. इस बारे में सूत्रों की तरफ से जानकारी दी गई है.
राजा रघुवंशी हत्याकांड में SIT द्वारा पूछे जाने वाले सवालों की फेहरिस्त
1- आपने और राजा ने मेघालय में हनीमून की प्लानिंग कब बनाई?
2- वापसी के टिकट क्यों नहीं बुक किए गए? क्या ये भी प्लानिंग का हिस्सा था?
3- क्या आप शादी से पहले राज कुशवाह को जानती थीं? उनके साथ लगातार संपर्क के पुलिस के पास सबूत हैं.
4- एन्क्रिप्टेड ऐप चैट से पता चला है कि आप हनीमून के दौरान राज कुशवाहा के संपर्क में थीं। आप दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही थी.
5- अपने अपनी लाइव लोकेशन आरोपियों के साथ क्यों शेयर की थी.
6- आपको 23 मई को मावलखियात में राजा और तीन हिंदी भाषी लोगों के साथ देखा गया था। आप हमें उनके बारे में क्या बता सकती हैं?
7- स्थानीय गाइड अल्बर्ट पड़े का कहना है कि आपने 22 मई को उनकी सेवा लेने से इनकार कर दिया और फिर अगले दिन भी गाइड को अपने साथ चलने से मना कर दिया। ऐसा आपने क्यों किया ?
8- अल्बर्ट ने आपके साथ मौजूद तीन लोगों की पहचान उन्हीं लोगों के रूप में की जिनके नाम राज रघुवंशी हत्याकांड में आए है क्या उन्हें आपने या राज कुशवाहा ने हायर किया था?
9- राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए हत्यारों से किसने संपर्क किया??
10- राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हत्यारों को कितने पैसे दिए गए और ये पैसे किसने दिए और पैसे कैश में दिए गए या फोन ऑनलाइन ट्रांजिक्शन की गई ?
11- आपने और राज कुशवाह ने राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए मेघालय को ही क्यों चुना? क्या मेघालय के अलावा भी किसी और जगह जाने की प्लानिंग की थी?
12- राजा रघुवंशी हत्याकांड में को अंजाम देने के लिए राज कुशवाहा आपके साथ मेघालय क्यों नहीं आया?
13- राजा रघुवंशी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आप 17 दिन कहां कहां गई और आपकी पुलिस से छिपने में किस किस ने मदद की?
14- राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए आपका क्या प्लान था?
15- पुलिस को राजा की स्मार्टवॉच और फोन मिला, जिसमें लोकेशन उन लोगों से मेल खाती थी. फिर भी आपके गहने को किसी ने हाथ तक नहीं लगाए और राजा का तकरीबन 10 लाख रुपये का सोना गायब था. इसके बारे में बताईए.
16- आपने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हथियार कहां से खरीदा और कितने में खरीदा.
17- राजा की मां का दावा है कि राज रघुवंशी मेघालय नहीं जाना चाहता था और राजा सिर्फ आपके कहने पर ही मेघालय जाने के लिए तैयार हुआ. क्या आपने उसे मेघालय चलने के लिए मजबूर किया था?
18- शादी के वीडियो में देखा गया कि आप शादी की रस्मों के दौरान खुश नहीं दिख रहे थी क्या आप राज रघुवंशी से शादी नहीं करना चाहती थी??
19- अगर आप राजा रघुवंशी से शादी नहीं करना चाहती थी तो आपने इस शादी के लिए अपने घरवालों से मना क्यों नहीं किया?
"शिलांग पुलिस अगर कोई मदद मांगेगी तो इंदौर पुलिस जांच में मदद करेगी": एडीसीपी राजेश
इंदौर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बुधवार को राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस को सहयोग देते हुए कहा कि अगर उनके समकक्ष कोई और मदद मांगेंगे तो वे जांच में मदद करेंगे. एएनआई से बात करते हुए एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, "शिलांग पुलिस ने इंदौर पुलिस की मदद मांगी थी. शिलांग पुलिस की टीम 7 जून से यहां है. अब वे शिलांग पहुंच चुके हैं. इंदौर से जुड़े 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इंदौर क्राइम ब्रांच किसी मामले की जांच नहीं कर रही है. इसके अलावा शिलांग पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच को किसी तरह का इनपुट नहीं दिया है. उन 4 नामों के अलावा इस मामले में कोई नाम सामने नहीं आया है... अगर शिलांग पुलिस कोई और मदद मांगती है तो इंदौर पुलिस जांच में मदद करेगी."
मेघालय हनीमून हत्याकांड: पुलिस सोनम और सहयोगियों के साथ अपराध की कड़ियों को जोड़ेगी
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पांच आरोपियों में से एक, गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस की एक विशेष जांच टीम मध्यरात्रि के करीब यहां शिलॉन्ग पहुंची. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह टीम जांच के लिए सोहरा में अपराध स्थल पर जाकर घटना की कड़ियों को जोड़ेगी. सोनम को मेडिकल जांच के लिए यहां एक अस्पताल ले जाया गया और दिन में उसे अदालत में पेश किया जाएगा क्योंकि जांच पूरी करने के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) उसकी पुलिस हिरासत के लिए अदालत से अनुरोध करेगा.
राजा-सोनम केस में लगातार नए खुलासे
हनीमून के दौरान मेघालय से अचानक लापता हो जाने के बाद जब खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला, तब से इस मामले में लगातार जो खुलासे हो रहे हैं. वो किसी थ्रिलर और सस्पेंस फिल्म से हरगिज कम नहीं. जिस मर्डर केस को तीन दिन पहले तक अनसुलझा माना जा रहा था, हर कड़ी जोड़ी जा रही थी कि कैसे भी मामले की तह में पहुंचा जा सके तब अचानक सोनम के गाजीपुर मिलने से ऐसा मोड़ आया है कि तमाम सवालों के जवाब मिलते चलते गए. लोगों के होश तब उड़े जब ये मालूम हुआ कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या करवा दी ताकि वो अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर सकें. यहां तक की हनीमून पर नॉर्थ ईस्ट जाने तक का प्लान इसलिए बनाया गया ताकि सोनम अपने पति को मरवाकर दूसरी शादी का रास्ता साफ कर सके. इस मामले में सोनम और बाकी चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्या कुछ हो रहा है, लेटेस्ट अपेडट में जानिए-
सोनम को किसी भी कोर्ट में किया जा सकता है पेश
शिलॉन्ग पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में आरोपी सोनम को किसी भी वक्त कोर्ट में पेश कर सकती है. सूत्रों के अनुसार शिलॉन्ग में इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है.
चारों अन्य आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग पहुंची पुलिस
मेघालय पुलिस की विशेष टीम राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शामिल अन्य चार आरोपियों को लेकर भी शिलॉन्ग पहुंच गई है. पुलिस सोनम को लेकर पहले ही शिलॉन्ग पहुंच चुकी है.
मेघालय पुलिस के सामने चारों अन्य आरोपियों ने सोनम को बताया मास्टर माइंड
मेघालय पुलिस के सामने चारों अन्य आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर सोनम रघुवंशी को मास्टरमाइंड बताया है. पुलिस सोनम अब के कुछ देर बाद ही कोर्ट में पेश करने वाली है.
मेघालय पुलिस के सामने चारों अन्य आरोपियों ने सोनम को बताया मास्टमाइंड
मेघालय पुलिस के सामने चारों अन्य आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर सोनम रघुवंशी को मास्टरमाइंड बताया है. पुलिस सोनम अब के कुछ देर बाद ही कोर्ट में पेश करने वाली है.
अन्य आरोपियों को लेकर किसी भी समय शिलॉन्ग पहुंच सकती है पुलिस
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस की टीम अन्य चार आरोपियों को लेकर गुवाहाटी से निकल चुकी है. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम इन सभी आरोपियों को लेकर किसी भी समय शिलॉन्ग पहुंच सकती है.
सोनम ने पहले से ही ठाना लिया था कि राजा को मारना है - सूत्र
मेघालय पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनसुार अभी तक की पूछताछ में आरोपी सोनम ने माना है कि उसने ये पहले ही ठान लिया था कि राजा को मेघालय ले जाकर मारना ही है. इसकी प्लानिंग भी उसने पहले ही बना ली थी.
सभी आरोपियों और सोनम की कॉल डिटेल्स मिली
मेघालय पुलिस की जांच में सभी आरोपियों और सोनम की कॉल डिटेल्स मिल गई है. पुलिस अब बारी बारी से सभी आरोपियों से इस मामले को लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है.
आरोपी का खून से सना शर्ट, सोनम की रेनकोट, पढ़ें पुलिस को अब मिले हैं कौन-कौन से अहम सबूत
मेघालय पुलिस को राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. पुलिस को अभी तक एक आरोपी आकाश की खून से शर्ट, जिस पर राजा रघुवंशी का खून था.साथ ही सोनम का रेनकोट ,जिस पर खून लगा हुआ है, हत्याकांड में इस्तेमाल हुआ हथियार (खुखरी), आरोपी आनंद के खून से सने कपड़े जो उसने गिरफ्तारी के वक्त पहने हुए थे.
और क्या क्या मिला है
- कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के फिंगरप्रिंट
- कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मोबाइल फोन
- 42 जगहों से मिले सीसीटीवी फुटेज
- जहां जहां सोनम और आरोपी रुके उन होटल मालिकों के बयान
- जहां से स्कूटी ली उस होटल मालिक के बयान
- जहां से हथियार लिया उस दुकानदार का बयान
- होटलों से मिले सभी के पहचान पत्र की कॉपी
- फ्लाइट और ट्रेनों के टिकट
- आरोपियों और सोनम की बातचीत के कॉल रिकॉर्ड्स
- सभी आरोपियों और सोनम की मोबाइल लोकेशन
- आरोपियों का जुर्म कबूल करने का बयान
- कई डिजिटल डिजिटल फुटप्रिंट
- इनमें से कई सबूत फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं
अब क्या बरामद करना है
- सबसे अहम सबूत - सोनम का मोबाइल फोन
- कुछ और आरोपियों के मोबाइल फोन
- कुछ आरोपियों के वारदात के वक्त पहने कपड़े
- इसके अलावा हत्या के लिए दिए गए पैसों की मनी ट्रेल की जांच करनी है
- हत्या के बाद आरोपी कहां कहां गए उसकी जांच करनी है
- और पूरी साजिश की कड़ियों को जोड़ना है
गुवाहाटी एयरपोर्ट से चारों आरोपियों को लेकर निकली मेघालय पुलिस की टीम
मेघालय पुलिस टीम चारों आरोपियों को गुवाहाटी एयरपोर्ट से लेकर शिलॉन्ग के लिए निकल गई है. बताया जा रहा है कि वो करीब दो घंटे के बाद शिलॉन्ग पहुंच जाएंगे.
सोनम दीदी कभी हमारे घर नहीं आईं... आरोपी राज कुशवाहा की बहन सुहानी ने बताई कैसा था उनका रिश्ता
राजा हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाहा की बहन ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस बातचीत में उसने बताया कि उसने कभी भी नहीं सोचा था कि उसके भाई राज और सोनम के बीच ऐसा कुछ था. वो कभी हमारे घर नहीं आई.
मेडिकल टेस्ट के बाद मीडिया के सवालों से बचती दिखी सोनम
शिलांग पुलिस ने देर रात सोनम का मेडिकल टेस्ट करवाया. मेडिकल टेस्ट के बाद पुलिस की टीम जब सोनम को अस्पताल के बाहर लेकर आई तो वहां मौजूद मीडिया ने उससे सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन सोनम ने किसी का कोई जवाब नहीं दिया.
सोनम का देर रात कराया गया मेडिकल टेस्ट
शिलांग पुलिस ने देर रात सोनम का मेडिकल टेस्ट करवाया है. सोनम का ये मेडिकल टेस्ट गणेश दास सरकार अस्पताल में करवाया गया है.
एयरपोर्ट पर आरोपियों को थप्पड़ मारने की कोशिश,घटना को लेकर गुस्से में दिखे लोग
राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपियों को लेकर जब मेघालय पुलिस की टीम इंदौर एयरपोर्ट पहुंची तो वहां एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया. एक आम यात्री ने गुस्से में आकर एक आरोपी को सबके सामने थप्पड़ मारने की कोशिया की.
ये घटना मंगलवार देर रात देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर हुई. जब मेघालय पुलिस की 12 सदस्यीय टीम चारों आरोपियों राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को लेकर एयरपोर्ट के अंदर जा रही थी.
सोनम को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
क्या कुछ हुआ
- सोनम करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंची
- करीब पौने 1 बजे शिलांग के सदर अस्पताल थाना पहुंची
- 1:30 बजे गणेश अस्पताल मेडिकल जांच के लिए पहुंची
- 2:45 तक मेडिकल जांच हुई
- 3:45 बजे वापस सदर अस्पताल थाना लाया गया
- अब 10 बजे के बाद कभी भी कोर्ट में हो पेशी
- पुलिस क्या करेगीः सोनम की रिमांड मांगेगी
- बाकी के 4 आरोपी भी आज 10 से 11 बजे के बीच शिलांग पहुंच जाएंगे
- सभी 4 आरोपियों की भी शिलांग पहुंचते ही उनकी मेडिकल जांच होगी
- और फिर उन्हें भी कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा
देर रात कराया गया सोनम का मेडिकल टेस्ट
मेघालय पुलिस की टीम सोनम को लेकर देर रात डेढ़ बजे गणेश अस्पताल में मेडिकल जांच के पहुंची. देर रात करीब तीन बजे उसका मेडिकल कराया गया. करीब चार बजे सुबह उसे वापस सदर अस्पताल थाना लाया गया.
सोनम और अन्य आरोपियों की आज शिलॉन्ग कोर्ट में पेशी
मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल बुधवार को सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों को यहां एक स्थानीय अदालत में पेश करेगा. अधिकारियों के मुताबिक, मेघालय पुलिस ने अपनी जांच को 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया है.
शिलॉन्ग में सोनम का मेडिकल हुआ पूरा
शिलॉन्ग सदर मेडिकल अस्पताल में सोनम रघुवंशी का मेडिकल पूरा हो गया है. चेकअप के बाद पुलिस उसे वापस सदर थाना लेकर पहुंची है. सोनम को रातभर यहीं रखा जाएगा.
शिलॉन्ग हॉस्पिटल में होगा सोनम का मेडिकल
सोनम रघुवंशी को शिलॉन्ग पुलिस सदर थाना से मेडिकल के लिए सदर हॉस्पिटल लेकर जा रही है. पुलिस भारी सुरक्षा के बीच उसे अस्पताल के लिए लेकर निकली है. उसके चेहरे को काले कपड़े से ढका हुआ है.
शिलॉन्ग सदर पुलिस स्टेशन पहुंची सोनम रघुवंशी
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को शिलॉन्ग सदर पुलिस स्टेशन लेकर पहुंच गई है. बता दें कि मेघालय पुलिस के पास उसकी तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड है.
सोनम को शिलॉन्ग ले जा रही मेघालय पुलिस
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस गुवाहाटी, असम लेकर पहुंच गई है, यहां से उसे शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है.
राजा रघुवंशी हत्याकांड : आरोपियों का कबूलनामा
आरोपियों ने अपना जुर्म का कबूल कर लिया है. चारों ने इंदौर और शिलांग पुलिस के अधिकारियों के सामने मर्डर की बात कबूली है. इंदौर में ही शिलांग पुलिस की शुरुआती पूछताछ में उन्होंने ये भी कहा है कि सोनम रघुवंशी ही इस केस की मास्टरमाइंड है. सभी आरोपियों ने कहा कि हत्या की प्लानिंग से लेकर सब कुछ सोनम ने ही किया है. आरोपियों ने बताया कि सोनम राजा से शादी नहीं करना चाहती थी. सोनम ने अपनी मां को बताया था कि वलह शादी नहीं करना चाहती. सोनम की मां को उसके अफेयर की भी जानकारी थी, लेकिन उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह राजा की हत्या ही करवा देगी.
सोनम रघुवंशी गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतरी और सड़क मार्ग से मेघालय रवाना.
'ये सब तो बिल्कुल सोच भी नहीं सकते थे..'
आरोपी राज कुशवाहा की बहन सुहानी कुशवाहा ने NDTV से कहा कि दीदी(सोनम कुशवाहा) कभी भी घर नहीं आई है. भैया ऑफिस जाते थे और ऑफिस से घर आते थे और ये सब तो बिल्कुल सोच भी नहीं सकते थे कि ऐसा कुछ है. गोविंद भैया के बारे में बोलते थे कि भैया लोग बहुत अच्छे हैं. उनकी मम्मी भी अच्छी है. बस उनके पापा के बारे में बोलते थे कि कभी-कभी अंकल गुस्सा कर देते हैं. बाकी सब लोग बहुत अच्छे हैं. मेरे को बहुत प्यार से रखते हैं वो लोग. दीदी के बारे में भी यही बोलते थे कि वो भी अच्छी है.
सोनम को शिलांग ले जाती पुलिस
राजा रघुवंशी केस : आरोपियों को शिलांग ले जाने की तैयारी
राजा रघुवंशी केस में इंदौर से दिल्ली फ्लाइट से चारों आरोपी को लाया जाएगा. दिल्ली से गोवाहाटी एयरपोर्ट कल सुबह 7.10 दोनों आरोपी पहुंचेंगे. इसके बाद करीब 10 से 11 बजे के बीच शिलांग वाया रोड़ लाया जाएगा.
राजा रघुवंशी हत्या केस : आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा
मृतक पर्यटक राजा रघुवंशी की पत्नी और हत्या की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी फिलहाल ट्रांजिट रिमांड पर है. वह आज रात शिलांग पहुंचेगी. राज कुशवाह सहित चार अन्य आरोपियों के बुधवार सुबह तक मेघालय पुलिस टीम के साथ शिलांग पहुंचने की उम्मीद है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद, सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा.
राजा रघुवंशी हत्या केस : आरोपी की तस्वीरें
राजा रघुवंशी हत्याकांड : आरोपी को ले जाया जा रहा है शिलांग
राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को शिलांग पुलिस मामले में आगे की जांच के लिए सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिलांग जा रही है.
मेघालय हनीमून केस : कैसे हुआ आरोपी की पहचान
10 जून एक स्थानीय पर्यटक गाइड, जिसने पुलिस को नवविवाहित राजा और सोनम रघुवंशी के साथ आए तीन लोगों की मौजूदगी के बारे में सचेत किया था, ने मंगलवार को दावा किया कि उसने कुछ तस्वीरें देखने के बाद संदिग्धों में से एक की पहचान की. यह जोड़ा 23 मई को लापता हो गया था, जिसके बाद 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा का बुरी तरह सड़ चुका शव मिला, जिसके सिर पर गंभीर चोटें थीं.
आरोपी राज कुशवाह की मां चुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम के साथ मिलकर उनके हत्याकांड की साजिश को अमली जामा पहनाने के आरोपी राज कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां चुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. कुशवाह के पिता की मौत हो चुकी है और वह अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला शख्स है. अपने बेटे की खैरियत और परिवार के भविष्य की चिंताओं से जूझते हुए चुन्नी देवी बार-बार बदहवास हो जाती है.
आरोपी राज कुशवाहा के परिजनों ने क्या बताया?
फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सुकेती गांव के रहने वाले राज कुशवाहा के परिजनों ने बताया कि पिता की मौत के बाद से वह इंदौर में सोनम की फैक्ट्री में काम करता था. सोनम शादी नहीं करना चाहती थी. सोनम ने अपने पति को खा गई और उसके नाती को फंसा दिया. परिजनों ने इस मामले में निष्पक्षता से जांच कराए जाने की मांग की है.
NDTV EXCLUSIVE : पटना से कोलकाता लेकर पहुंची मेघालय पुलिस, देखिए वीडियो
सोनम को पटना से कोलकाता लेकर पहुंची मेघालय पुलिस, देखिए EXCLUSIVE वीडियो
प्लेन से सोनम रघुवंशी की तस्वीरें आई सामने
हनीमून हत्याकांड: आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की
मेघालय हनीमून हत्याकांड के पीड़ित राजा रघुवंशी के शोकाकुल परिवार ने आरोपियों, जिसमें उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके कथित साथी राज कुशवाह शामिल हैं, के लिए कठोरतम सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस क्रूर अपराध के लिए केवल मृत्युदंड ही न्याय दिला सकता है.
कोलकाता पहुंची सोनम
सोनम रघुवंशी कोलकाता पहुंच गई है.
शिलांग में किराए पर स्कूटी ली थी सोनम?
सोनम ने शिलांग के कीटिंग रोड से एक स्कूटी 22 मई को किराए पर ली थी. इसी स्कूटी से वो चेरापूंजी गई थी. सोनम ने स्कूटी के मालिक अनिल से कहा था कि वो 25 मई तक लौट आएगी. लेकिन बाद में स्कूटी लावारिस हालत में बरामद हुई. पुलिस ने स्कूटी रेंटल पर देने वाले अनिल का बयान दर्ज किया.
आरोपियों को शिलांग ले जाएगी पुलिस
इंदौर के एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि आज देर रात या कल अल सुबह आरोपियों को पुलिस शिलांग ले जाएगी. चारों आरोपियों की कोर्ट में पेशी हो चुकी है. राज, आकाश और विशाल को 15 जून तक रिमांड पर भेज दिया गया.
सोनम और राजा रघुवंशी के परिवारों से माफी.... मेघालय के मंत्री ने ऐसा क्यों कहा?
मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने मंगलवार को सोनम और राजा रघुवंशी दोनों के परिवारों से राज्य और उसके लोगों की छवि को कथित रूप से 'धूमिल' करने के लिए चल रहे हत्या मामले के तहत माफ़ी मांगने की मांग की. एएनआई से बात करते हुए, मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा कि हम राजा रघुवंशी हत्या मामले की चल रही जांच में सफलता के लिए मेघालय पुलिस के आभारी हैं. अब हम मेघालय और उसके लोगों की छवि को धूमिल करने के लिए सोनम और राजा रघुवंशी के परिवारों से माफ़ी मांग रहे हैं. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम मानहानि का मामला दर्ज करेंगे.
विमान में सोनम एक किताब पढ़ने में व्यस्त दिखी
सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस की टीम पटना से कोलकाता के लिए रवाना हो गई है. सोनम के साथ तीन महिला पुलिस कर्मी और एक पुरुष अधिकारी हैं. तस्वीरों में दिखा कि विमान में सोनम एक किताब पढ़ने में व्यस्त हैं.
NDTV Exclusive: 120 पुलिसवाले, नाम दिया 'ऑपरेशन हनीमून', सोनम तक ऐसे पहुंची मेघालय पुलिस | NDTV Exclusive Operation HoneymoonRaja Raghuvanshi murder Sonam Raghuvanshi
पुलिस को 3 और 4 जून को ही पता चल गया था कि सोनम हत्या में शामिल है. आकाश की शर्ट खून से सनी हुई मौका ए वारदात में मिली. सोनम ने अपना रेनकोट आकाश को दिया, जो मौका ए वारदात से 6 किलोमीटर दूर मिला. ये जांच के भटकाने के लिए किया गया था.

सात जन्मों का साथ.. हत्या के बाद सोनम ने पति राजा के अकाउंट से पोस्ट किया
अपने पति की हत्या के तुरंत बाद और उसकी आंखों के सामने उसे खाई में फेंक दिए जाने के बाद, हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने राजा रघुवंशी के फोन से पोस्ट किया. उसने पोस्ट कर लिखा, 'सात जन्मों का साथ है.'
सूत्रों के अनुसार, राजा की हत्या 23 मई को हुई थी, उसी दिन दंपति के लापता होने की सूचना मिली थी. सूत्रों ने बताया कि यह पोस्ट दोपहर 2:15 बजे किया गया था.
पटना हवाई अड्डा पर सोनम
पटना हवाई अड्डे से सोनम की तस्वीर
राजा रघुवंशी हत्याकांड : मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को लेकर पटना से रवाना हो गई है, उन्हें मेघालय ले जाया जा रहा है. पटना हवाई अड्डे से तस्वीरें..
रघुवंशी हत्याकांड : सोनम को गुवाहाटी ले जाने की तैयारी
मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. सोनम को पटना से कोलकाता और फिर गुवाहाटी ले जाने की तैयारी है. मेघालय पुलिस की टीम सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट से 3:55 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी.
Raja Raghuvanshi Murder Case : सोनम वास्तव में इस अपराध का हिस्सा...एसपी विवेक सिम
शिलांग, मेघालय : ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने कहा कि ऑपरेशन को ऑपरेशन हनीमून कहा गया. हमने मामला दर्ज किया और एसआईटी का गठन किया और बहुत सारी जानकारी के बाद, टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में काम किया, जहां हमने सबूतों को एक साथ जोड़ा और उसके बाद हमें जानकारी के आधार पर सुराग मिले और फिर हमने एक साथ मिलकर काम किया. इस पर बहुत काम किया गया और उसके बाद तीन-चार दिनों के भीतर हम यह पता लगा पाए कि हां सोनम हो सकता है, सोनम वास्तव में इस अपराध का हिस्सा.."
राजा रघुवंशी हत्याकांड : शिलांग में पहने हुए कपड़े बरामद
राजा रघुवंशी हत्याकांड : शिलांग पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर चार आरोपियों में से एक विशाल सिंह चौहान के घर की तलाशी ली. एसीपी (इंदौर क्राइम ब्रांच) पूनमचंद यादव ने बताया कि हमने घटना वाले दिन विशाल के शिलांग में पहने हुए कपड़े बरामद कर लिए हैं. उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने ही हत्या की है. हम उसके मोबाइल की तलाश कर रहे हैं.
राजा रघुवंशी हत्याकांड : पहले की तैयार चुका था 'प्लान'
राजा रघुवंशी हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए मेघालय पुलिस ने जिस ऑपरेशन की शुरुआत की थी, उसका नाम ‘ऑपरेशन हनीमून’ दिया गया था. मेघालय पुलिस ने बताया कि मामला काफी पेचीदा था इसलिए हमने इसे एक ऑपरेशन की तरह ट्रीट किया, जिसका नाम 'ऑपरेशन हनीमून' दिया गया. इस मामले में संलिप्त कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.
पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी की शादी के तुरंत बाद ही उसे मौत के घाट उतारने का प्लान तैयार हो चुका था और यह प्लान किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी नई नवेली पत्नी सोनम ने ही राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी. साजिश के तहत यह कपल शिलॉन्ग पहुंचा था. 21 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद इस कपल ने 22 मई को चेरापूंजी में जाकर एक होमस्टे लिया. कपल के साथ ही हत्याकांड में संलिप्त अन्य आरोपियों ने भी वहां पर होमस्टे लिया. लेकिन, इस बात की बिल्कुल भी भनक राजा रघुवंशी को नहीं थी.
ये भी पढ़ें: NDTV Exclusive: 120 पुलिसवाले, नाम दिया 'ऑपरेशन हनीमून', सोनम तक ऐसे पहुंची मेघालय पुलिस
राजा रघुवंशी मर्डर केस को ‘ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया, क्योंकि यह हत्या उस हनीमून ट्रिप के दौरान हुई, जो सोनम ने खुद प्लान की थी. पुलिस की कोर टीम में 20 विशेषज्ञ अफसर और कुल 120 पुलिसकर्मी शामिल थे. 7 जून को एक साथ सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई और केस को ब्रेक कर दिया गया. पुलिस जांच में यह साफ हुआ कि सोनम की 3 मुख्य आरोपियों से पहले से जान-पहचान थी, और वह वारदात से 10 किलोमीटर पहले उन तीनों के साथ देखी गई थी. सोनम और आरोपी आसपास होटल में रुके थे.करीब 42 सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे. स्कूटी वाले से आने जाने का पैटर्न मिला करीब 42 सीसीटीवी फुटेज मिले. आरोपियों के मुताबिक सोनम ने उन्हें कहा कि मारो.
दो बहनों के दर्द में उलझा हनीमून मर्डर केस, पीड़ित और आरोपी की गमजदा बहनों ने क्या कहा...पढ़ें
इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का मामला मेघालय से लेकर हर जगह सनसनी बना हुआ है. इस हनीमून मर्डर केस में जो मोड आ रहे हैं वो किसी सस्पेंस फिल्म से कम नहीं. यही वजह है कि लोगों की दिलचस्पी भी इस केस में बनी हुई है. जहां मृतक राजा की बहन सृष्टि अपने भाई के खोने का दर्द बयां कर रही हैं, वहीं आरोपी सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की बहन अपने भाई को बेगुनाह बताते हुए साजिश का आरोप लगा रही है. दोनों बहनों का दर्द, एक भाई की हत्या और दूसरे की गिरफ्तारी के बीच, इस हनीमून मर्डर को और मार्मिक बना रहा है.
मार डालो... हिचकिचा रहे थे हमलावर, सोनम ने दिया था फाइनल ऑर्डर
सोनम की गिरफ्तारी के साथ ही इंदौर के व्यव्सायी राजा रघुवंशी की मर्डर की वो उलझी हुई गुत्थी सुलझती जा रही है, जिसे अब तक अनसुलझा माना जा रहा था. इस मामले में अब नया खुलासा हुआ है कि जब आरोपी राजा को मारने से पहले हिचकिचाए तो सोनम ने कहा कि मारो. सोनम के ये कहने के बाद आरोपियों ने राजा को बेरहमी से मार दिया. सोनम को आज शिलॉंग लाया जा रहा है. जहां उससे अब इस मामले में पूछताछ होगी और उन सवालों के जवाब मिलेंगे, जिनके जवाब हर कोई खोज रहा था. इस मामले में नया मोड तब आया जब कल सोनम को गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया.
राजा रघुवंशी हत्याकांड को पुलिस ने दिया ऑपरेशन हनीमून नाम
राजा रघुवंशी मर्डर को मेघालय पुलिस ने ऑपरेशन हनीमून नाम दिया है. इसी ऑपरेशन के तहत सभी आरोपी पकड़े गए. एक वक्त पर उलझी हुई पहेली लग रहे इस केस को क्रैक करने वाली कोर टीम में 20 मेम्बर थे. वहीं कुल 120 पुलिसकर्मी केस में लगे हुए थे. 7 जून को एक साथ प्लान करने सभी जगहों पर छापेमारी हुई. 3 आरोपियों का प्रोफाइल खंगाला गया. इन तीनों ही आरोपियों के साथ सोनम नजर आई थी.
जिस टूरिस्ट गाइड ने खोला सोनम का राज, उसने अब क्या बोला
मेघालय में पिछले महीने लापता हुए नवविवाहित दंपति राजा और सोनम रघुवंशी के साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को सूचित करने वाले टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट ने मंगलवार को कहा कि उसे इस बात की तसल्ली है कि उसके जानकारी देने से मामला सुलझाने में मदद मिली. अल्बर्ट ने कहा कि उसने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियात से मावलखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ रहे दंपति को तीन लोगों के साथ देखा था. गाइड के अनुसार, ‘‘राजा सहित चार पुरुष आगे चल रहे थे जबकि महिला पीछे थी. चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे.’’उसने यह भी कहा कि उसकी हिंदी खास अच्छी नहीं है. अल्बर्ट ने शुरू में दंपित को 22 मई को नोंगरियात तक जाने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और भा वानसाई नामक एक अन्य गाइड की सेवाएं लीं जिसने उन्हें शिपारा होमस्टे पर छोड़ दिया.
राजा हत्या केस में तीन मां, तीनों का अपना दर्द
एक तरफ राजा की मां है, जिसने अपने जिगर के टुकड़े को खोया है, उस पर क्या बीत रही होगी. दूसरी तरफ सोनम की मां का दर्द है जो कि मर्डर कि मास्टरमाइंड बताई जा रही है. तीसरी मां उस आरोपी राज की है, जिसे सोनम का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. तीनों मां का अपना अलग-अलग दर्द है. जानिए किसकी मां क्या कह रही है.
शातिर दिमाग की साजिश...राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बोले पूर्व डीजीपी ने क्या कहा
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले को उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने बेहद गंभीर बताया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि समाज ने शायद ही कभी ऐसा अपराध देखा हो. जिस तरह से एक शातिर दिमाग ने एक नवविवाहित व्यक्ति की जीवन लीला समाप्त करने की साजिश रची, वह बेहद परेशान करने वाला है.
पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि सोनम ने प्लान के तहत वापसी का टिकट नहीं कराया था. पूरे मनोयोग और सोच-समझ के साथ यह विवाह किया गया. विवाह के बाद आरोपी सोनम ने ही इसकी प्लानिंग की थी. ऐसे दुर्गम स्थानों पर वही लोग जाते हैं, जिसका उद्देश्य किसी की हत्या करना होता है. पुलिस ने बहुत कम समय में मामले को अंजाम तक पहुंचाया है.
आरोपियों के पकड़े जाने पर पुलिस को सूचना देने वाल टूरिस्ट गाइड ने क्या कहा
मेघालय में पिछले महीने लापता हुए नवविवाहित दंपति राजा और सोनम रघुवंशी के साथ 3 अज्ञात व्यक्तियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को सूचित करने वाले टूरिस्ट गाइड ने मंगलवार को कहा कि उसे इस बात की तसल्ली है कि उसके जानकारी देने से मामला सुलझाने में मदद मिली. इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून के दौरान शिलांग के पास से 23 मई को लापता हो गए थे. बाद में दो जून को ‘वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास राजा का शव मिला जिसके सिर पर घातक चोटें थीं. इसके बाद खून से सना धारदार हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया.
मावलखियात गांव के गाइड अल्बर्ट पडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि अपराधी आखिरकार सलाखों के पीछे हैं.’’ उसने कहा, ‘‘हमें दोषमुक्त करार दिया गया है. जिन लोगों ने सोहरा और उसके लोगों को हिंसक बताकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की थी, अब उनका पर्दाफाश हो गया है.’’
बेकसूर है, उसने कुछ नहीं कहा... सोनम के बॉयफ्रेंड राज की बहन जब फूट-फूटकर रोई
सोनम के साथ मिलकर राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारने वाले राज कुशवाहा की बहन का दावा है कि मेरा भाई ऐसा नहीं कर सकता. बहन और मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज को साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है. वह ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकता. राज की बहन ने फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि मेरा भाई भला उसके साथ कैसे रिलेशनशिप में हो सकता है? वो तो उसे दी-दी बुलाता था. दोनों के बीच में नौकर-मालिक जैसा रिश्ता था. ऐसी स्थिति में आप भला रिलेशनशिप में वाली थ्योरी कैसे ला सकते हैं?
सोनम को कोलकाता जाने के लिए पटना एयरपोर्ट ले जा रही पुलिस
सोनम को कोलकाता ले जाने के लिए पुलिस पटना एयरपोर्ट के लिए निकल चुकी है. जहां से सोनम को कोलकाता की फ्लाइट में बैठाकर कोलकाता ले जाया जाएगा. फिर वहां से गुवाहाटी, इसके बाद सड़क रास्ते के जरिए शिलॉंग ले जाया जाएगा
राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौथे आरोपी को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया
इंदौर, एमपी: राजा रघुवंशी हत्याकांड | चौथे आरोपी आनंद को 16 जून तक 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है.
राज की मां और बहन ने क्या कहा
पत्रकारों से बात करते हुए राज की मां ने कहा, "मेरा बेटा निर्दोष है, पुलिस उसे ले गई. पुलिस झूठ बोल रही है और उन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. मेरा बेटा ऐसा कभी नहीं कर सकता. उस पर अपनी बहनों की जिम्मेदारी है. वह बहुत मेहनत करता था. मुझे इस बात पर विश्वास नहीं है." परिवार में राज की मां और उसकी तीन बहनें हैं, राज के पिता का निधन कोविड-19 महामारी के दौरान हुआ था. बहन ने भी कहा, "मैं अपने भाई को जानती हूं वह ऐसा कभी नहीं करेगा. मैं विशाल को भी जानती हूं, वह मेरे भाई जैसा है. ृवे दोनों निर्दोष हैं, और वे ऐसा कुछ नहीं कर सकते, यह सब झूठ है."
मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है...सोनम के बॉयफ्रेंड राज की मां
राजा रघुवंशी मर्डर मामले में सोनम के बॉयफ्रेंड राज का नाम मुख्य आरोपियों में लिया जा रहा है. इस मामले में राज कुशवाहा के घरवालों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सोनम के बॉयफ्रेंड की मां ने कहा कि मेरे बेटा बेगुनाह है, उसे फंसाया जा रहा है. वहीं राज की बहन ने भी कहा कि मेरे भाई पर लगे सभी आरोप झूठे हैं.
विधवा बन सोनम की बॉयफ्रेंड राज से शादी की थी प्लानिंग
राजा रघुवंशी मर्डर मामले में अब एक और नया खुलासा हुआ है. सूत्रों की तरफ से बताया जा रहा है कि सोनम ने राजा की हत्या इसलिए कराई, ताकि वो विधवा हो जाएं और फिर उसके राज से शादी का रास्ता हो जाए. सोनम के विधवा होने पर उसका बॉयफ्रेंड उससे शादी के लिए आगे आ जाता. इसलिए इस हत्या को अंजाम दिया गया.
मेघालय पुलिस को सोनम रघुवंशी की 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली
राजा रघुवंशी मर्डर मामले में मेघालय पुलिस को सोनम की 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है. जिसके बाद सोनम को कोलकाता और गुवाहाटी से होते हुए शिलॉंग ले जाया जाएगा.
सोनम को इंडिगो की फ्लाइट से ले जाया जाएगा गुवाहाटी
सोनम को मेघालय पुलिस पटना से कोलकाता और वहां से गुवाहाटी ले जाएगी. मेघालय पुलिस सोनम को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर इंडिगो की फ्लाइट से ले जायेगी. सोनम को अभी पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस में रखा गया है, जहां मेघालय पुलिस भी मौजूद है. सोनम पुलिस की 72 घंटे कि रिमांड पर है