3 वीडियो, नया हथियार और एक नया किरदार... सोनम केस में आए ये नए ट्विस्ट

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बुधवार को कई अहम अपडेट सामने आए. सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो चर्चा में रहे तो एक नए शख्स की भी इस मामले में एंट्री हुई, जिससे सोनम घंटों बातें किया करती थी. इसके अलावा राजा की हत्या में इस्तेमाल एक और हथियार का राज पुलिस ने खोला है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस इस सनसनीखेज घटना की कड़ियां जोड़ने में लगी है. इस बीच सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. राजा की हत्या में एक नहीं, दो हथियार इस्तेमाल हुए थे. पुलिस ने दूसरा हथियार भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा इस पूरा मामले में एक नए शख्स की भी एंट्री हुई है, जिससे सोनम घंटों बातें किया करती थी.

एक महीने में 234 कॉल, कौन हैं संजय वर्मा?

मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी एक संदिग्ध युवक संजय वर्मा से फोन पर घंटों बातें किया करती थी. 1 मार्च से लेकर 25 मार्च के बीच सोनम ने संजय वर्मा को 234 बार कॉल की थी. अब देखने की बात ये है कि संजय वर्मा कौन हैं और राजा रघुवंशी मामले में क्या उनका कोई रोल था? संजय वर्मा को कॉल करने पर फिलहाल उनका नंबर स्विच ऑफ जा रहा है. 

आपको बता दें कि राजा रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था.सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final: फाइनल में पाकिस्तान की करारी हार, Cricket Fans ने कुछ इस तरह मनाया जश्न