MNS की गुंडागर्दी : राज ठाकरे की पार्टी के नेता ने महिला को सरेआम जड़ा थप्पड़, देखें VIDEO

पूरा मामला 28 अगस्त का है, पीड़ित महिला ने विनोद अर्गिले के नेतृत्व में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के प्रचार बोर्ड लगाने के लिए इलाके में एक पोल लगाने पर आपत्ति जताई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महिला ने इलाके में एक पोल लगाने पर आपत्ति जताई थी.  (वीडियो ग्रैब)
मुंबई:

मुंबई में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं द्वारा महिला को धक्का और थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पूरा मामला 28 अगस्त का है, पीड़ित महिला ने विनोद अर्गिले के नेतृत्व में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के प्रचार बोर्ड लगाने के लिए इलाके में एक पोल लगाने पर आपत्ति जताई थी. 

80 सेकेंड के वीडियो क्लिप में, कुछ लोग पीड़िता को खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन वह लगातार मारपीट, थप्पड़, धक्का-मुक्की का विरोध करते दिख रही हैं. हालांकि, आखिर  में वे सड़क पर गिर जाती हैं. पूरे घटनाक्रम में स्थानीय लोग हस्तक्षेप करते नहीं दिखाते हैं. 

मिली जानकारी अनुसार मंदिर के लिए मशहूर मुंबा देवी इलाके में राज ठाकरे के पार्टी कार्यकर्ता बांस के खंभे लगा रहे थे, लेकिन प्रकाश देवी ने उनसे कहा कि वे उनकी दवा की दुकान के सामने खंबे ना लगाएं. बाद में उन्होंने कहा कि न केवल उनके साथ मारपीट की गई बल्कि मनसे के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गालियां भी दीं. 

बाद में उन्होंने कहा कि न केवल उनके साथ मारपीट की गई बल्कि मनसे के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गालियां भी दीं. फिलहाल पूरी घटना में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. अपने चाचा बाल ठाकरे की शिवसेना छोड़ने के बाद राज ठाकरे द्वारा बनाई गई पार्टी मनसे ने भी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

यह भी पढ़ें -
JMM प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल से मांगा मिलने का समय, 4 बजे होगी मुलाकात

केरल विधानसभा में विवादास्पद विश्वविद्यालय कानून विधेयक पारित, UDF ने किया बहिष्कार

VIDEO: CM केजरीवाल ने कट्टर ईमानदार और कट्टर बेईमान पार्टी के बीच समझाया फर्क

Advertisement
Topics mentioned in this article