- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे लगभग बीस साल बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक साथ एक मंच पर नजर आए थे.
- राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर मातोश्री जाकर पहली बार तेरह वर्षों बाद मुलाकात की.
- राज ठाकरे ने हिंदी भाषा विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदी थोपने को स्वीकार्य नहीं बताया था.
महाराष्ट्र की राजनीति में अब उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों भाई 20 साल बाद एक मंच पर एक साथ नजर आए थे. उस दौरान उद्धव और राज ठाकरे ने कहा था कि हम महाराष्ट्र की राजनीति को बदलने के लिए एक साथ आए हैं. आज (रविवार को) उद्धव ठाकरे का जन्मदिन है और इस खास मौके पर राज ठाकरे उनसे मुलाकात करने मातोश्री जा रहे हैं. आपको बता दें कि बीते कई सालों में ये पहला मौका है जब राज ठाकरे मातोश्री जा रहे हैं. बालासाहेब के निधन से पहले जब उद्धव ठाकरे की हार्ट सर्जरी हुई थी तब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर राज ठाकरे ने उन्हें घर तक अपनी कार से छोड़ने गए थे.
राज ठाकरे ने कहा था कि हमें हल्के में लेने की कोशिश कोई ना करे.मुझे ऐसा लग रहा है कि हमें अलग करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. बात रही हिंदी बोलने की तो हिंदी बोलने वाले यहां रोजगार के लिए आ रहे हैं. हिंदी बोलने वाले राज्यों की आर्थिक स्थिति कमजोर है. मैं ये मानता हूं कि हिंदी अच्छी भाषा है.हमें ये बुरी नहीं लगती है. देश की सभी भाषाएं अच्छी हैं. लेकिन हिंदी के नाम पर छोटे-छोटे बच्चों से जबरदस्ती नहीं सही जाएगी. मुंबई महाराष्ट्र से अलग नहीं है. मराठों की महानता का एक लंबा इतिहास रहा है.