राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम-राज के नार्को टेस्ट की तैयारी में जुटा परिवार! और कौन-से राज खुलेंगे?

शिलॉन्ग पुलिस ने हत्याकांड की तफ्तीश आगे बढ़ा दी है, लेकिन परिवार का आरोप है कि मामले के कई पक्ष अब भी अधूरे हैं. ऐसे में नार्को टेस्ट को वो सच्चाई सामने लाने का आखिरी विकल्प मान रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में परिवार ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की मांग की है.
  • परिवार ने शिलॉन्ग हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के लिए तीन वकीलों की टीम बनाई है.
  • परिजनों का कहना है कि हत्या की जांच अधूरी है और कई तथ्य छिपाए जा रहे हैं.
  • हाई कोर्ट से अनुमति न मिलने पर परिवार सुप्रीम कोर्ट जाने की योजना बना रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
भोपाल:

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब उनके परिवार ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए परिवार ने तीन वकीलों की एक लीगल टीम हायर की है, जो शिलॉन्ग हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी.

परिजनों का कहना है कि अभी तक मामले की जांच अधूरी है और कई ऐसे तथ्य हैं जिन्हें सोनम और राज छिपा रहे हैं. यदि हाईकोर्ट से नार्को टेस्ट की अनुमति नहीं मिलती, तो परिवार सुप्रीम कोर्ट का रुख भी कर सकता है. परिवार सोनम के अन्य परिजनों का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहा है.

हनीमून के बहाने मेघालय ले जाकर की गई हत्या

सोनम रघुवंशी ने राजा से शादी के महज 11 दिन बाद ही उनकी हत्या की योजना बना ली थी. शादी के बाद वह पति राजा को हनीमून के लिए मेघालय ले गई. 23 मई को शिलॉन्ग में घुमते वक्त सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के कहने पर हत्या कर दी. हत्या में आनंद, आकाश और विशाल नाम के तीन युवक भी शामिल थे, जिन्हें राज कुशवाह ने पहले से भेजा था.

हत्या के बाद शव को पहाड़ी खाई में फेंक दिया गया और सोनम फरार हो गई. 2 जून को शव मिला और फिर सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया कि सोनम और राज पहले से संपर्क में थे और हत्या की पूरी योजना दोनों ने मिलकर बनाई थी.

अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, दो मास्टरमाइंड

अब तक इस केस में कुल आठ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इनमें पांच आरोपी हत्या की साजिश और घटना में शामिल थे, जबकि तीन अन्य बाद में पकड़े गए. सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

शिलॉन्ग पुलिस ने हत्याकांड की तफ्तीश आगे बढ़ा दी है, लेकिन परिवार का आरोप है कि मामले के कई पक्ष अब भी अधूरे हैं. ऐसे में नार्को टेस्ट को वो सच्चाई सामने लाने का आखिरी विकल्प मान रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: पिता की हवस का शिकार बनी नाबालिग, चलती ट्रेन में बनी मां