"राज कुंद्रा के PA ने मुझे न्यूड फिल्मों का दिया था ऑफर" : मशहूर मॉडल का खुलासा

Raj Kundra Porn Film Case : मॉडल का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान Raj Kundra के पीए उमेश कामत ने वीडियो कॉल के जरिये न्यूड ऑडिशन की बात कही थी. मॉडल का कहना है कि यह सुनकर वो अवाक रह गईं और तुरंत ही इसके लिए मना कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता बताया है. 
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा के पोर्न फिल्मों (Porn Film) के निर्माण और उसे ऐप पर बेचने के मामले में एक मशहूर मॉडल ने बड़ा खुलासा किया है. अभिनेत्री और मशहूर मॉडल सागरिका शोना सुमन (Sagarika Shona Suman) का कहना है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पीए उमेश कामत ने उन्हें न्यूड फिल्मों (Nude Films) में काम करने का ऑफर दिया था. उमेश कामत को कुंद्रा का दाहिना हाथ माना जाता है. सागरिका का कहना है कि उमेश कामत ने खुद ही न्यूड फिल्मों के लिए किया था उनसे संपर्क साधा था. हालांकि उन्होंने ये पेशकश तुरंत ठुकरा दी थी.

जब कपिल शर्मा ने राज कुंद्रा से किया था सवाल, 'बिना कुछ किए पैसा कैसे कमाते हो आप'- देखें Video

सागरिका शोना सुमन ने मीडिया से बात करते कहा कि लॉकडाउन के दौरान वो उमेश कामत के संपर्क में आई थीं. उमेश ने वीडियो कॉल के जरिये उनका ऑडिशन लेते समय न्यूड ऑडिशन की बात कही थी. मॉडल का कहना है कि यह सुनकर वो अवाक रह गईं और तुरंत ही इसके लिए मना कर दिया था.

उस समय कॉल पर एक और व्यक्ति जुड़ा था लेकिन उसने अपना चेहरा ढंक रखा था. सागरिका का कहना है कि उन्हें लगता है कि वह राज कुंद्रा ही था. कामत ने सागरिका को लाइफ बना देने का प्रस्ताव भी दिया था. सागरिका के मुताबिक,फरवरी महीने में जब ये मामला उजागर हुआ तब भी मैंने मेरे साथ हुई इस बात का खुलासा किया था. राजकुंद्रा का नाम भी लिया था. अब जब कि राजकुंद्रा गिरफ्तार हो गए हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग मॉडल सागरिका ने की है.

Advertisement

मुंबई पुलिस का कहना है कि Porn फिल्मों को बनाने और उन्हें कुछ ऐप के जरिये पब्लिश करने में राज कुंद्रा शामिल थे. राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम उनसे केस में अहम राज उगलवाने की कोशिश करेगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राज कुंद्रा की फर्म वियान इंडस्ट्रीज के रिश्ते लंदन की कंपनी केनरिन से थे. ये केनरिन कंपनी हॉटशॉट्स ऐप (Hotshots app) की मालिक है.केनरिन कंपनी कथित तौर पर अश्लील सामग्री (porn films) के निर्माण में शामिल है. 

Advertisement

खबरों की खबर : राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप, जांच में सबूत मिले

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case