अरविंद केजरीवाल सरकार में राजेन्द्र पाल गौतम की जगह राज कुमार आनंद को मिल सकता है मंत्री पद

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में समाज कल्याण विभाग संभाल रहे राजेंद्र पाल गौतम ने कुछ दिनों पहले कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
राज कुमार आनंद दिल्ली में मंत्री बनाए जा सकते हैं.

राज कुमार आनंद दिल्ली में मंत्री बनाए जा सकते हैं.  राजेन्द्र पाल गौतम की जगह राज कुमार आनंद को मिल सकती है. राज कुमार आनंद पटेल नगर से विधायक हैं. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज LG को राजकुमार आनंद का नाम भेज सकते हैं.

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में समाज कल्याण विभाग संभाल रहे राजेंद्र पाल गौतम ने कुछ दिनों पहले कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मंत्री गौतम ने बीते शुक्रवार को ही एक धार्मिक आयोजन के दौरान हिन्दू धर्म को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान के बाद बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला था. इस विवाद में बीजेपी राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगा रही थी. मंत्री की मौजूदगी में हजारों लोगों को 'राम-कृष्ण' को भगवान नहीं मानने और कभी पूजा नहीं करने की शपथ लेने का वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद बीजेपी ने कहा था कि यह बौद्ध और हिंदू धर्म मानने वालों को लड़वाने की कोशिश है. बीजेपी ने राजेंद्र गौतम से हिंदू समाज से माफी मांगने की भी मांग की थी.

हालांकि, राजेंद्र पाल गौतम ने सफाई देते हुए बयान जारी किया, "मैं धार्मिक व्यक्ति हूं, सभी देवी-देवताओं का सम्मान करता हूं. मैंने किसी की आस्था के प्रति कोई भी शब्द नहीं बोला, मैं सबकी आस्था की इज्जत करता हूं. जिनको बीजेपी के दुष्प्रचार के कारण पीड़ा हुई, उन सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. आज मीडिया में मैंने देखा कि बीजेपी मेरे बारे में कुछ अफ़वाह फैला रही है. मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता कि अपने किसी कर्म या वचन से देवी-देवताओं का अपमान करूं. मैंने किसी की भी आस्था के प्रति कोई भी शब्द नहीं बोला. मैं सबकी आस्था की इज्जत करता हूं."

Advertisement

बयान में उन्‍होंने कहा, "मैंने तो अपने भाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, महंगाई और सामाजिक समानता पर अपनी बात रखी, लेकिन फिर भी बीजेपी वाले मेरे बारे में ग़लत अफ़वाह फैला रहे हैं. मैं बीजेपी वालों की इस हरकत से बहुत आहत हूं. और उन सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं जिनको बीजेपी के इस दुष्प्रचार के कारण किसी भी प्रकार से पीड़ा पहुंची है."

Advertisement

यह भी पढ़ें-

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 : BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली सूची, राजनीति से धूमल की विदाई

Video : झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने बिलकिस मामले में दोषियों की रिहाई पर उठाए सवाल| पढ़ें

Advertisement

>

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jhunjhunu में अस्पताल की लापरवाही का मामला, Postmortem के बाद जिंदा हुआ शख्स
Topics mentioned in this article