राज कपूर का चेंबूर वाला बंगला भी बिका, जानिए किसने खरीदा और यहां क्‍या बनेगा?

राज कपूर का बंगला जहां है, उसे चेंबूर का सबसे महंगा इलाका माना जाता है. कंपनी का कहना है कि इस बंगले को राज कपूर के परिवार वालों से खरीदा गया है. अब इस पर पर एक महंगा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज कपूर का आइकनिक प्रोजेक्ट अब हमारे पोर्टफोलियो में शामिल हो गया है
मुंबई:

दिवंगत राज कपूर (Raj Kapoor) एक ऐतिहासिक बंगला बिक गया है. इसे भी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Ltd.) ने ही खरीदा है. कंपनी इस पर एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डेवलप करेगी. राज कपूर का यह बंगला देवनार फार्म रोड पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के साथ है. कंपनी ने ये बंगला कपूर फैमिली से खरीदा है. हालांकि, गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने यह बंगला कितना में खरीदा, इसका खुलासा नहीं किया गया है.  

राज कपूर का बंगला जहां है, उसे चेंबूर का सबसे महंगा इलाका माना जाता है. कंपनी का कहना है कि इस बंगले को राज कपूर के परिवार वालों से खरीदा गया है. अब इस पर  पर एक महंगा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनाया जाएगा. इससे पहले गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मई 2019 में राज कपूर के आरके स्टूडियो को खरीदा था. वहां भी मिक्स्ड यूज प्रोजेक्ट गोडरेज आरकेएस डेवलप किया जा रहा है. इस प्रोजेक्‍ट के इसी साल पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ गौरव पांडेय ने कहा कि राज कपूर का आइकनिक प्रोजेक्ट अब हमारे पोर्टफोलियो में शामिल हो गया है. हम बेहद खुश हैं कि कपूर परिवार ने हमें यह अवसर दिया. पिछले कुछ साल में प्रीमियम डेवलपमेंट्स की डिमांड में तेजी आई है. इस प्रोजेक्ट से हमें चेंबूर में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी. इस पर एक शानदार रेजिडेंशियल कम्युनिटी विकसित की जाएगी.

रणधीर कपूर ने कहा, 'इस प्रॉपर्टी से हमारी कई यादें जुड़ी हैं और इसका हमारे परिवार के लिए काफी महत्व है. हमें उम्मीद है कि कंपनी इस विरासत को अगले पढ़ाव पर ले जाएगी.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2024: Lieutenant General Bhavnish Kumar और Lieutenant Ahaan Kumar से खास बातचीत