जब गेट पर कार नहीं, नाव पहुंची! देश के कई शहरों में बारिश-बाढ़ से बुरा हाल, देखिए

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगातार भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर जाने के कारण एक व्यक्ति नाव का इस्तेमाल करते हुए काम पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • देश के कई इलाकों में मानसून की भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं
  • दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
  • प्रयागराज में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया, जहां लोग नाव से काम पर जाने को मजबूर हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश के कोने-कोने में मानसून ने तांडव मचा रखा है, और बारिश का ये कहर हर शहर को पानी-पानी कर रहा है! शनिवार, 2 अगस्त 2025 की रात दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों तक आसमान ने जमकर बरसात की, और सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं. कहीं गाड़ियां तैरती दिखीं, तो कहीं लोग छाते और रेनकोट के सहारे जंग लड़ते नजर आए.  कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बारिश ने धमाल भी मचाया! लोग अपने घरों, गलियों और सड़कों पर बारिश के मजे लेते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं.  कोई नाव चलाता दिख रहा है, तो कोई सड़क पर मछली पकड़ने की कोशिश में है! किसी को दफ्तर जाने के लिए नाव की मदद लेनी पड़ रही है तो कोई घर में गंगा मइया के पहुंचने पर पूजा कर रहा है. 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगातार भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर जाने के कारण एक व्यक्ति नाव का इस्तेमाल करते हुए काम पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो करेला बाग इलाके का है. 

प्रयागराज का ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा जी का आधे से ज्यादा घर पानी की जद में आ चुका है और वो गंगा के पानी में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

राजस्थान में भी बाढ़ का कहर 

राजस्थान के सवाई माधोपुर में भारी बारिश के बीच सुरवाल बांध ओवरफ्लो होने से गांव में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई.

Advertisement

आने वाले समय में भी होगी बारिश

पूरे देश की बात करें, तो उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और उत्तरी बिहार में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, अगले 5-6 दिनों के दौरान तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है. वहीं, मध्य भारत में हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है. 

Advertisement

आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के जम्मू-कश्मीर में 4 से 6 अगस्त तक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 3 से 6 अगस्त तक, उत्तराखंड में 3 से 8 अगस्त तक, पंजाब में 4 से 6 अगस्त तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3 से 5 अगस्त तक, और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में 3 से 5 अगस्त और 8 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई स्थानों पर और मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर अगले 7 दिनों तक मध्यम से हल्की बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. 

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: Nikki की हत्या पर बेटे और बहन की गवाही, सामने आई सच्चाई! | Kachehri
Topics mentioned in this article