दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

पालम मौसम विज्ञान केंद्र ने सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 19.2 मिमी बारिश दर्ज की. मुंगेशपुर में आठ मिमी, पूसा में 8.5 मिमी और नजफगढ़ में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

नई दिल्ली: दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम दर्जे बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है, जो वर्ष के इस समय के लिए सामान्य है. राजधानी में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पालम मौसम विज्ञान केंद्र ने सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 19.2 मिमी बारिश दर्ज की. मुंगेशपुर में आठ मिमी, पूसा में 8.5 मिमी और नजफगढ़ में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई. IMD ने कहा कि दिल्ली में अगले छह से सात दिन तक बादल छाए रहेंगे और कभी-कभी बारिश होने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

मौसम विभाग कार्यालय ने एक ‘येलो अलर्ट' अलर्ट जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि बारिश से निचले इलाकों में पानी भर सकता है और प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है. आईएमडी(IMD) मौसम की चेतावनी के लिए चार ‘रंगों के कोड' का उपयोग करता है, जिसमें ‘हरा' (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘पीला' (नजर रखें और तत्पर रहें), ‘नारंगी' (तैयार रहें) और ‘लाल' (कार्रवाई करें) शामिल हैं. स्थिति के अनुसार, इन रंगों के अलर्ट जारी किए जाते हैं. ये अलर्ट ‘ग्रीन अलर्ट', ‘येलो अलर्ट', ‘ऑरेंज अलर्ट' और ‘रेड अलर्ट' होते हैं.

Advertisement

दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मार्च में 17.4 मिमी सामान्य बारिश की तुलना में 53.2 मिमी, अप्रैल में 16.3 मिमी की तुलना में 20.1 मिमी, मई में 30.7 मिमी की तुलना में 111 मिमी और जून में 74.1 मिमी की तुलना में 101.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने जुलाई में देश में सामान्य बारिश (94 से 106 प्रतिशत) का अनुमान जताया है. हालांकि, उसने उत्तर-पश्चिमी, पूर्वोत्तर और दक्षिण-पूर्वी प्रायद्विपीय भारत के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान जताया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"आप 83 साल के हो गए हैं, कभी रुकेंगे या नहीं": अजित पवार ने चाचा शरद पवार से मांगा आशीर्वाद

Advertisement

"मुझे हंसी आ रही थी": बागी NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने विपक्षी एकता की मीटिंग पर कसे तंज

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Breaking News: LOC पर पाकिस्तान की फायरिंग, Jammu में दूसरे दिन गोलीबारी शुरू
Topics mentioned in this article