रेलवे 'तत्काल' से हुआ मालामाल, डायनामिक किराये से भी 511 करोड़ रुपये की कमाई

रेलवे ने कहा कि उसने वित्तीय वर्ष 2021-22 में सितंबर तक डायनामिक किराये से 240 करोड़ रुपये, तत्काल टिकट से 353 करोड़ रुपये और प्रीमियम तत्काल शुल्क से 89 करोड़ रुपये कमाए हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

कोरोना महामारी के दौर में यात्रा को लेकर अनिश्चितता या आपातकालीन स्थिति में सफर करने को लेकर यात्रियों ने तत्काल औऱ प्रीमियम तत्काल टिकट (tatkal ticket charges) पर भारीभरकम राशि खर्च की. इससे रेलवे (Railways) भी मालामाल हुआ है. जबकि स्पेशल ट्रेनों में यात्रा की तिथि नजदीक आने के साथ लागू होने वाले डायनामिक किराये से भी रेलवे को भारी आय हुई है. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने 2020-21 के दौरान तत्काल टिकट के चार्ज से 403 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि प्रीमियम तत्काल टिकटों (premium tatkal ticket charges)से 119 करोड़ रुपये आय हुई. शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों में लागू डायनामिक किराये से 511 करोड़ रुपये की आय़ उसे हुई है.

ट्रेनों में तत्‍काल रिजर्वेशन कराने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने उठाया यह बड़ा कदम

जबकि कोरोना वायरस महामारी के चलते साल के ज्यादातर महीनों में ट्रेनों का संचालन निलंबित रहा था. रेलवे में डायनामिक फेयर सिस्टम (Dynamic Fare System) वह प्रणाली है. जिसमें किराया सीटों की मांग के मुताबिक तय होता है. यह किराया ट्रेन, राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी ट्रेनों में लागू है. इन तीनों श्रेणियों के यात्री आम तौर पर ऐन वक्त पर यात्रा करने वाले होते हैं जो प्रीमियम चार्ज का भुगतान करके इन सेवाओं का लाभ उठाते हैं.

एमपी के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौर को भेजे जवाब में, रेलवे ने कहा कि उसने वित्तीय वर्ष 2021-22 में सितंबर तक डायनामिक किराये से 240 करोड़ रुपये, तत्काल टिकट से 353 करोड़ रुपये और प्रीमियम तत्काल शुल्क से 89 करोड़ रुपये कमाए हैं. वित्तीय वर्ष 2019-20 में, जब ट्रेन संचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं था, रेलवे ने ‘डायनामिक' किराए से 1,313 करोड़ रुपये, तत्काल टिकट से 1,669 करोड़ रुपये और प्रीमियम तत्काल टिकट से 603 करोड़ रुपये कमाए थे.

Advertisement

रेलवे से जुड़ी संसद की स्थायी समिति ने हाल ही में कहा था कि तत्काल टिकट पर कुछ शुल्क अनुचित हैं और ये उन यात्रियों पर बड़ा बोझ डालते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों से मिलने के लिए तत्काल यात्रा के लिए मजबूर होते हैं. संसदीय समिति की सिफारिश थी कि मंत्रालय यात्रा की गई दूरी के लिए आनुपातिक किराये के हिसाब से शुल्क निर्धारित करे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के Resignation से कौन बनेगा Delhi का मुख्यमंत्री? | Khabron Ki Khabar | NDTV India