जान पर खेलकर पटरी पर गिरे बच्चे को बचाने वाला रेलकर्मी जब पहुंचा ऑफिस, तो कुछ यूं हुआ स्वागत

ट्रेन तेजी से आ रही थी और रेलवे ट्रैक पर गिरा बच्चा प्लेटफार्म पर चढ़ने में असमर्थ था, मयूर शेलके ने खुद की जान जोखिम में डालकर बचाया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रेलवे कर्मचारी मयूर शेलके.
मुंबई:

रेलवे के पाइंट्समैन मयूर सखाराम शेलके ने अपनी सूझबूझ और साहस से मध्य रेल (Central Railway) के वांगनी स्टेशन पर अपनी जान को खतरे में डालकर एक 6 साल के बच्चे की जान बचाई. गत 17 अप्रैल को शाम को लगभग 6.25 बजे मयूर सखाराम शेलके ने मध्य रेल के मुंबई (Mumbai) मंडल के वांगनी स्टेशन पर अपनी ड्यूटी के दौरान एक बच्चे को ट्रैक पर गिरा हुआ. उन्होंने देखा कि वह प्लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. बच्चा इतना छोटा था कि वह प्लेटफ़ार्म पर चढ़ने में असमर्थ था. उसी समय ट्रेन संख्या 01302 अप (उद्यान एक्सप्रेस) उसी ट्रैक पर तेजी से आ रही थी. 

शेलके तुरंत हरकत में आए और ट्रैक पर कूद गए और तेजी से बच्चे की ओर दौड़े. उन्होंने बच्चे को उठाकर प्लेटफॉर्म पर धकेला और फिर वह खुद प्लेटफॉर्म पर एक सेकंड में  चढ़ गए. इस प्रकार उनकी समय पर सूझबूझ व साहस से बच्चे के जिंदगी बची. यह बच्चा अपनी मां के साथ प्लेटफॉर्म पर चलते समय  ट्रैक पर गिर गया था. उसकी मां नेत्रहीन है और वह अपने बच्चे को बचाने में असमर्थ थी. वह अपने बचाने के लिए चिल्ला रहा था.

सोमवार को पाइंट्समैन मयूर सखाराम शेलके जब दफ्तर पहुंचे तो तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार स्वागत किया गया. ऑफिस के सभी कर्मचारी कतारबद्ध होकर तालियों के जरिए मयूर सखाराम का हौसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए. इस मौके पर कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी नजर आए जिन्होंने सखाराम की पीठ थपाथपाकर बधाई दी. इस मौके पर सखाराम सिर्फ सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखाई दिए. 

Advertisement
Advertisement

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बच्चे के जीवन को बचाने में दिखाए गए साहस पर शेलके से व्यक्तिगत रूप से बात की और उनके कार्य की सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर सालके को पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया.

Advertisement
Advertisement

ट्विटर के माध्यम से पीयूष गोयल ने कहा कि उनके पराक्रम की तुलना किसी पुरस्कार या पैसे से नहीं की जा सकती, बल्कि उन्हें उनके काम से मानवता को प्रेरित करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Bhilai में Digital Arrest कर ठगों ने लूटे 49 लाख रुपये, जानें पूरा मामला
Topics mentioned in this article