कोहरे के कारण कुछ ट्रेनें आज से रद्द, कुछ के फेरे कम किए गए, जानें कौन-कौन सी गाड़‍ियां हुईं प्रभावित..

पूर्व मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार, ईस्‍ट वेस्‍टर्न रेलने ने कोहरे के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए 1 दिसंबर 2021 से कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के फेर भी कम किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कम दृश्‍यता के चलते हर साल कई ट्रेनों रद्द करना पड़ता है
नई दिल्‍ली:

ठंड का मौसम आते ही कोहरे के कारण  देश में रेल यातायात प्रभावित होता है. कम दृश्‍यता के चलते हर साल कई ट्रेनों रद्द करना पड़ता है, वहीं कुछ ट्रेनों के फेरे कम कर दिए जाते है. कोहरे की समस्‍या आमतौर पर उत्‍तर और मध्‍य भारत में अधिक होती है.  पूर्व मध्‍य रेलवे (East Central Railway) के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार, ईस्‍ट वेस्‍टर्न रेलने ने कोहरे के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए 1 दिसंबर 2021 से कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के फेर भी कम किए गए हैं. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें ट्रेन नंबर 11105  कोलकाता- झांसी (पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द), ट्रेन नंबर 12530 लखनऊ- पाटलिपुत्र (1  दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द), ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ (8 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द) , ट्रेन नंबर 15162 बनारस-मुजफ्फरपुर (1  दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द) प्रमुख हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident
Topics mentioned in this article