3 years ago
नई दिल्ली:

rail roko andolan today : किसानों ने आज 6 घंटे तक रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) का असर दिख रहा है. किसानों के रेलवे ट्रैक पर बैठने के कारण 30 जगहों पर प्रभाव पड़ा है. उत्तर रेलवे का कहना है कि 7 ट्रेनों को डेस्टिनेशन के पहले रोकना पड़ा है. जबकि एक ट्रेन को रद्द (Railway Cancel Train) कर दिया गया है. भारतीय किसान यूनियन ने पश्चिमी यूपी के मोदीनगर और मुजफ्फरनगर में भी ट्रेनों को कुछ वक्त के लिए रोका. रेल रोको आंदोलन के तहत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर में जगह-जगह ट्रेनें रोकने की घोषणा की गई है. हालांकि यूपी, हरियाणा और पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा की गई है. लखनऊ पुलिस ने रेलवे परिचालन में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. 

दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR)  में तेज बारिश के बीच यह किसान आंदोलन हो रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) ने ऐलान किया है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और इस दौरान किसी भी तरह की हिंसा या तोड़फोड़ न करने की हिदायत पहले ही दे दी गई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि बंद के दौरान आवश्यक और आपात सेवाओं को किसी तरह बाधित नहीं किया जाएगा. किसानों ने जब पिछली बार भारत बंद बुलाया था तब पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत कई जगहों पर ट्रेनें रोकी गई थीं और हाईवे जाम किए गए थे. हाईवे जाम होने के कारण दिल्ली नोएडा गुरुग्राम (Delhi Noida Gurugram) समेत कई जगहों पर भारी जाम की भी समस्या सामने आई थी. वहीं रेलवे ने एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया था. 

किसानों ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचल कर मारने की घटना और उस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा मांगते हुए यह रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान किया था. इससे पहले किसान नेताओं ने लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के लिए अंतिम अरदास की थी. इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांध समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हुए थे. लखीमपुर खीरी कांड में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया गया है और उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि किसान अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं.  किसानों के आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर (singhu border) पर कथित तौर पर निहंग सिखों (nihang sikh) द्वारा एक शख्स की बर्बर तरीके से हत्या का मामला भी सुर्खियों में बना हुआ है. इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है. सिंघु बॉर्डर औऱ दिल्ली के अन्य रास्तों को खाली कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है. सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि अनिश्चितकाल तक ऐसे विरोध प्रदर्शन को जायज नहीं ठहराया जा सकता. 

Oct 18, 2021 16:49 (IST)
किसानों के ‘रेल रोको’ प्रदर्शन से ओडिशा में ट्रेन सेवाएं प्रभावित
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कथित भूमिका के लिये केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसानों के 'रेल रोको' प्रदर्शन की वजह से ओडिशा के पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) मंडल में सोमवार को रेल सेवाएं करीब 30 मिनट से एक घंटे तक बाधित रहीं.
Oct 18, 2021 15:36 (IST)
रेल रोको आंदोलन : देश में करीब 160 ट्रेनें प्रभावित
किसानों के रेल रोको आंदोलन का व्यापक असर हुआ. किसान आंदोलन से देश भर में करीब 160 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे की जानकारी में कहा गया है कि कुल 184 लोकेशन पर किसानों ने रेलवे ट्रैक के पास आंदोलन किया. 63 ट्रेनों को मंजिल से पहले रोका गया जबकि 43 ट्रेन कैंसल की गईं वहीं 1 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया. 50 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसल किया गया.
Oct 18, 2021 15:11 (IST)
किसान आंदोलन से देश भर में करीब 90 ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव
किसान आंदोलन से देश भर में करीब 90 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.  रेलवे ने कहा कि  36 ट्रेनों को मंजिल से पहले रोका गया है. 27 ट्रेन कैंसल की गई हैं. एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. 23 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसल (Train cancelled LIst) किया गया .पांच ज़ोन में किसानों का ज्यादा प्रदर्शन रहा. इनमें नॉर्दर्न रेलवे ज़ोन की 41 लोकेशन शामिल हैं.  उत्तर पश्चिम रेलवे ज़ोन (जयपुर)  की 16 लोकेशन और उत्तपूर्व रेलवे  यानी NER zone (गोरखपुर)  की 3 लोकेशन पर असर दिखा. 
Oct 18, 2021 14:46 (IST)
पंजाब में रेल रोको आंदोलन से ट्रेनें ठहरीं, यात्री स्टेशनों पर भटके
Oct 18, 2021 14:08 (IST)
RAIL ROKO : दिल्ली डिवीजन की 42 ट्रेनों पर पड़ा असर, रेल रोको आंदोलन का असर
RAIL ROKO आंदोलन से दोपहर तक 42 ट्रेनों पर असर पड़ा है. दिल्ली डिवीजन की डीआरएम डिंपी गर्ग ने एनडीटीवी को बताया कि  इन ट्रेनों को कम दूरी पर खत्म करने (शॉर्ट टर्मिनेशन), शॉर्ट ओरिजिनेट या रिशेड्यूल किया जाएगा. किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा प्रभाव अंबाला - सोनीपत, पानीपत और जींद और भटिंडा रूट पर पड़ा है.  आरपीएफ और जीआरपीए ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी है. 
Advertisement
Oct 18, 2021 13:12 (IST)
डीसीपी रेलवे ने कहा, GRP रेलवे स्टेशनों और रेल ट्रैक पर कर रही गश्त
डीसीपी रेलवे हरेंद्र सिंह का कहना है कि जीआरपी रेलवे स्टेशनों और रेल ट्रैक पर गश्त कर रही है और अभी तक किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है.

Oct 18, 2021 13:02 (IST)
rail roko : हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर किसानों का हंगामा, नारेबाजी
यूपी के हापुड़ जिले (UP's Hapur) के गढ़ मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन ( Garh Mukhteshwar Railway Station)पर ड्रामा देखने को मिला, जब सैकड़ों की संख्या में जमा किसानों को रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. एक दो किसान रेल ट्रैक पर पहुंच गए, जिन्हें पुलिसकर्मी पकड़कर वापस लाए. 
Advertisement
Oct 18, 2021 12:17 (IST)
हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती
हरियाणा सरकार ने किसानों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की है. सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा ही नजारा दिखा. 


Oct 18, 2021 12:16 (IST)
हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने ट्रेनें रोकीं
हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी किसान नेताओं ने ट्रेनों को रोक दिया. संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठनों ने नेताओं ने यहां ट्रेन रोकी. लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में यह रेल रोको आंदोलन हो रहा है. 

Advertisement
Oct 18, 2021 12:13 (IST)
मोदी नगर और मुजफ्फरनगर में किसानों ने ट्रेनों को रोका
मोदीनगर में किसानों ने अपना विरोध दर्ज करवाकर ट्रैक खाली किया, ट्रेन सेवा बहाल हुई. मुज़फ्फरनगर में भाकियू कार्यकर्ता तेज़ बारिश में मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने की नारेबाजी और अमृतसर से दिल्ली जा रही थी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका. 
Oct 18, 2021 12:02 (IST)
Rail Roko : किसानों ने मोदी नगर और मुजफ्फनरगनर में ट्रेनें रोकीं
किसानों ने उत्तर प्रदेश के मोदी नगर और मुजफ्फरनगर में रेल ट्रैक पर प्रदर्शन किया और कुछ वक्त के लिए ट्रेनें भी रोके रखीं. मोदीनगर में किसान नेता रेल इंजन पर चढ़ गए.


Advertisement
Oct 18, 2021 11:18 (IST)
राकेश टिकैत ने कहा, लोगों को पता है कि कहां ट्रेनें रोकनी हैं
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि रेल रोको आंदोलन जगह-जगह चलेगा. किसानों को पता है कि कहां पर ट्रेनें रोकनी हैं. 

Oct 18, 2021 11:07 (IST)
रेल रोको आंदोलन : Cancelled Train List
उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि नांदेड़ श्रीगंगानगर ट्रेन तिलकब्रिज पर रोक कर रखी गई है. फिरोजपुर-फाजिल्का सेक्शन का फिरोजपुर सिटी यार्ड भी प्रभावित हुआ है. फिरोजपुर-लुधियाना सेक्शन के अजितवाल, फिरोजपुर - फाजिल्का सेक्शन के गुरु हर्षाई और फिरोजपुर - लुधियाना सेक्शन के चौकीमन पर किसानों के प्रदर्शन से ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है. करीब सात ट्रेनों को डेस्टिनेशन से पहले ही रोक दिया गया है.
Oct 18, 2021 11:04 (IST)
Rail Roko : 30 स्थानों पर ट्रेनों के संचालन पर पड़ा असर
Northern railway का कहना है कि 30 स्थानों पर रेल ट्रैक पर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. 7 ट्रेनों को रास्ते में रोका गया है. जबकि एक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. 
Oct 18, 2021 10:56 (IST)
रेल रोको आंदोलन का असर, कई ट्रेनें रास्ते में रुकीं, कई ट्रेनें रद्द
किसानों का रेल रोको आंदोलन (Rail roko Impact) असर दिखाने लगा है. उत्तर रेलवे के चार सेक्शन में किसानों के बंद (Farmers protest) का प्रभाव दिख रहा है. दिल्ली- रोहतक और दिल्ली- अम्बाला रूट को फिलहाल ट्रेनों के लिए बंद (Train calcel List) किया गया है. इस कारण कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. कई ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ी हैं. नार्दर्न रेलवे (Northern railway) की जानकारी के मुताबिक, बरेली से रोहतक जाने वाली नई दिल्ली तक आने वाली (02715) गाड़ी रद्द कर दी गई है. 
Oct 18, 2021 10:27 (IST)
सत्यपाल मलिक बोले, किसानों की ये बात मान ले सरकार तो बन सकती है बात
Oct 18, 2021 09:57 (IST)
Rail Roko : अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर की यात्रा रद्द की
रेल रोको आंदोलन के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी मुजफ्फनगर यात्रा रद्द कर दी है. मुजफ्फरनगर में भारी बारिश के कारण यह यात्रा रद्द की गई है. आईएमडी ने पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 
Oct 18, 2021 09:46 (IST)
Rail Roko : पंजाब में रेल पटरियों पर बैठे किसान, नारेबाजी की
रेल रोको आंदोलन के तहत पंजाब में कई जगह किसान 10 बजे के पहले ही रेल ट्रैक पर बैठ गए. किसान हाथों में किसान संगठनों के झंडे थे और वे कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

Oct 18, 2021 08:34 (IST)
रेल रोको आंदोलन करने वालों को लखनऊ पुलिस ने दी चेतावनी
लखनऊ पुलिस (Lucknow police) ने कहा है कि जो कोई भी रेल रोको आंदोलन (Rail Roko) में हिस्सा लेकर ट्रेनें रोकने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ में धारा 144 लागू और हालात बिगाड़ने वालों पर NSA के तहत कार्रवाई होगी.

Oct 18, 2021 08:05 (IST)
Rail Roko : दिल्ली में तेज बारिश के बीच किसान रेल रोको आंदोलन आज
दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में तेज बारिश के बीच किसान रेल रोको आंदोलन हो रहा है. 

Oct 18, 2021 07:27 (IST)
Rail Roko : किसान नेताओं ने गृह राज्य मंत्री का मांगा है इस्तीफा
Oct 18, 2021 07:12 (IST)
DELHI NCR में तेज बारिश के बीच रेल रोको आंदोलन
संयुक्त किसान मोर्चा का रेल रोको आंदोलन (rail roko) ऐसे वक्त हो रहा है, जब दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत ज्यादा उत्तर भारत के इलाकों में लगातार कई घंटों से बारिश देखने को मिल रही है. 
Oct 18, 2021 06:50 (IST)
रेल रोको आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहने का दावा
संयुक्त किसान मोर्चा ने आश्वासन दिया है कि रेल रोको आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा. इस दौरान किसी को भी कोई परेशानी नही होने दी जाएगी. पिछली बार भारत बंद के दौरान रेल रोकने के दौरान किसानों ने जगह-जगह यात्रियों (Train Passenger) को चाय और नाश्ता देकर उनका दिल जीतने की कोशिश की थी. 
Oct 18, 2021 06:46 (IST)
Rail Roko : सिंघु बॉर्डर पर निहंग सिखों की घटना के बीच रेल रोको आंदोलन
किसानों का यह रेल रोको आंदोलन ऐसे वक्त हो रहा है, जब सिंघु बॉर्डर पर निहंग सिखों द्वारा एक शख्स की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. निहंग सिखों का आऱोप है कि पंजाब के तरनतारन के रहने वाले उस शख्स ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की थी. 
Oct 18, 2021 06:44 (IST)
Rail Roko : संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाया है 6 घंटे का बंद
संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने की घटना के विरोध में और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए रेल रोको आंदोलन (rail roko today)  की घोषणा की है. राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, योगेंद्र यादव समेत कई बड़े किसान नेता आंदोलन में शामिल होंगे. 
Oct 18, 2021 06:42 (IST)
Rail Roko : किसानों ने आज 6 घंटे के लिए ट्रेनें रोकने का किया है ऐलान
किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है और सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देश भर में ट्रेनें रोकने की घोषणा की है. हालांकि किसानों ने आश्वासन दिया है कि विरोध प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा.
Featured Video Of The Day
चीन फिर फैला रहा है Corona Virus?