एक फैक्टरी से शराब दूसरे राज्य में भेजे जाने की तैयारी हो रही थी
इंदौर संभाग में शराब के दो कारखानों पर बिना परमिट शराब बेचने और परिवहन करने के मामले में जिला प्रशासन ने छापा मारा है. कार्रवाई खरगोन जिले के बड़वाह और धार के सेजवाया में की गई, इसमें सेजवाया में स्थित फैक्टरी में अनियमितताएं मिलीं. यहां से शराब गुजरात भेजे जाने की तैयारी हो रही थी. 1000 से ज्यादा मज़दूर भी यहां काम करते पाए गए. इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी आरके गुप्ता को निलंबित भी कर दिया है.
आरोप है कि इन कारखानों से आबकारी विभाग के वेयर हाउस पर माल न भेजकर बिना परमिट सीधे शराब दुकानों या अन्य ठिकानों पर आपूर्ति कर सरकार के वैट और एक्साइज ड्यूटी की चोरी की जा रही है. कोरोना संक्रमण के चलते लागू लाकडाउन का फायदा उठाकर ये घपला किया जा रहा था
Featured Video Of The Day
Prashant Kishore Exclusive Interview: Bihar Elections, Iftar, NDA और JDU को लेकर क्या बोले PK ?