दिल्ली चुनावों में राहुल गांधी का प्रचार करना कांग्रेस के लिए होगा अच्छे : संदीप दीक्षित

संदीप दीक्षित ने कहा, "आज से कांग्रेस का अभियान औपचारिक रूप से शुरू हो रहा है. जहां तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में नेताओं के आने-जाने का सवाल है, वह हमारी वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा तय किया जाएगा."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बजने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में चुनाव प्रचार का शंखनाद करने जा रहे हैं. नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने इस पर खुशी जाहिर की. इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की.

संदीप दीक्षित ने कही ये बात

उन्होंने कहा, "आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहली रैली है. मुझे लगता है कि इसका दिल्ली में अच्छा प्रभाव हो सकता है, क्योंकि राहुल गांधी पार्टी की वरिष्ठ नीति और सोच का प्रतिनिधित्व करते हैं. पिछले कुछ समय से यह सवाल उठ रहा था कि कांग्रेस का वरिष्ठ नेतृत्व कहां है और अब राहुल गांधी के आने से यह संदेश जाएगा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए एक ठोस अभियान चला रही है."

आज से औपचारिक रूप से शुरू हो रहा कांग्रस का अभियान

आगे बोले, "आज से कांग्रेस का अभियान औपचारिक रूप से शुरू हो रहा है. जहां तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में नेताओं के आने-जाने का सवाल है, वह हमारी वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा तय किया जाएगा. हम सभी इस अभियान की शुरुआत को लेकर उत्सुक हैं."

Advertisement

अरविंद केजरीवाल पर भी साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " दिल्ली में जाट समुदाय के लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि पिछले दस सालों में उन्हें आरक्षण क्यों नहीं दिया गया? जब हरियाणा में आरक्षण के मुद्दे पर लोग सड़कों पर उतरे थे, तब आप ने इनका समर्थन नहीं किया. शीला दीक्षित जी ने इस मुद्दे पर काफी काम किया था, लेकिन अब किसी ने इसको आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं की. जाट इस पर सवाल उठा रहा है." उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी दिल्ली में जहां जाट रहते हैं, वहां लोग आम आदमी पार्टी के विधायक को नहीं आने देना चाहते हैं. लोग यह मानते हैं कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले पैसे बांटे और दूसरे पक्ष ने इमोशनल कार्ड खेला. ऐसे में हमारी पार्टी का क्या अभियान है, यह भी लोगों के बीच चर्चा का विषय है.

Advertisement

इस बात कांग्रेस नेता ने जाहिर की नाराजगी

वहीं, चुनाव में पैसे बांटने को लेकर कांग्रेस नेता ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पार्टी के पैसे बांटने वाले तरीके को लेकर भी कई लोगों ने शिकायत की है. कुछ महिलाएं और लोग इसको रिश्वत मानते हैं और कह रहे हैं कि इस तरह से वोट खरीदे नहीं जा सकते. उदाहरण के लिए, कुछ जगहों पर चादर, कंबल, और पैसे बांटे जा रहे हैं, लेकिन यह तरीका गलत है. अगर आपको किसी को चादर, कंबल या पैसे देकर वोट चाहिए, तो क्या आपके पास जनता के लिए विकास, ईमानदारी और पार्टी का एजेंडा नहीं है?

Advertisement

कहा, वोटरों को देना चाहिए सम्मान

उन्होंने आगे कहा कि वोटर को सम्मान देना चाहिए, न कि उसे एक बिकाऊ वस्तु समझना चाहिए. जो पार्टियां सोचती हैं कि वोटर को खरीदा जा सकता है, वे वोटर का अपमान कर रही हैं. वोटर सिर्फ पैसे और सामान के बदले नहीं बिकते; उन्हें पार्टी के विकास और प्रतिबद्धता से प्रभावित किया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Prayagraj अगले डेढ़ महीने करोड़ों श्रद्धालु का लक्ष्य