VIDEO : "मां एक एहसास है...", राहुल गांधी ने मदर्स डे पर देश की सभी माताओं को दी शुभकामनाएं

राहुल गांधी ने कहा है कि, ‘‘मां शब्दों से परे एक भावना है जिसमें स्नेह, त्याग, धैर्य और शक्ति शामिल है. आज मातृ दिवस के शुभ अवसर पर मैं सभी मातृ शक्ति को प्रणाम करता हूं.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former Congress President) राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने रविवार को मदर्स डे (Mother's Day) पर सभी माताओं को प्रणाम किया और शुभकामनाएं दीं.  फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता ने एक वीडियो साझा किया जिसमें ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान उनकी मां सोनिया गांधी और कई अन्य महिलाओं के साथ हुई उनकी बातचीत भी शामिल है. उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘मां शब्दों से परे एक भावना है जिसमें स्नेह, त्याग, धैर्य और शक्ति शामिल है. आज मातृ दिवस के शुभ अवसर पर मैं सभी मातृ शक्ति को प्रणाम करता हूं.''

वीडियो में कांग्रेस द्वारा अपने लोकसभा घोषणापत्र में महिलाओं के लिए किए गए वादों का भी उल्लेख किया गया है जैसे कि महालक्ष्मी योजना, जिसका लक्ष्य ‘गरीब घर की एक महिला' को सालाना एक लाख रुपये प्रदान करना और वर्ष 2025 से केंद्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देना शामिल है. 

Advertisement

पीएम मोदी को मिला 'मदर्स डे' सरप्राइज गिफ्ट 
बंगाल की एक रैली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने दिल छू लेने वाला वाकया सामने आया. पीएम मोदी हुगली में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने दो लोगों को उनकी मां स्वर्गीय हीराबेन मोदी की तस्वीरें 
पकड़े हुए देखा. प्रधानमंत्री ने दोनों व्यक्तियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वे मातृ दिवस (Mother's Day) के अवसर पर दिए गए उपहार से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि, "यहां दो व्यक्ति हैं, जिन्होंने दो चित्र बनाए हैं. वे रेखाचित्रों को पकड़कर खड़े हैं. आपकी बांहों में दर्द हो जाएगा, भाइयो. आपने बहुत प्यार से मेरी मां की तस्वीरें बनाई हैं."

Advertisement

इसके बाद उन्होंने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) कमांडो से अनुरोध किया कि वे लोगों से उपहार के रूप में लाई गई उनकी मां की तस्वीरें ले लें. उन्होंने कहा, "आप तस्वीरों के पीछे अपना नाम और पता लिखें, मैं आपको जवाब लिखूंगा. मैं आप दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं."

Advertisement

ये भी पढ़ें- : 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: रामचरित मानस की चौपाई सुनाकर Arvind Kejriwal पर क्या बोले Manoj Tiwari?
Topics mentioned in this article