CUET के छात्रों के साथ जो हो रहा है, वो आज देश के हर युवा की कहानी है: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा-(CUET-UG) तकनीकी कारणों से लगातार दूसरे दिन 50 केंद्रों पर स्थगित किए जाने को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो इन छात्रों के साथ हो रहा है, वो देश के हर युवा की कहानी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CUET-UG की परीक्षा तकनीकी कारणों से लगातार दूसरे दिन  50 केंद्रों पर स्थगित कर दी गई
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) तकनीकी कारणों से लगातार दूसरे दिन 50 केंद्रों पर स्थगित किए जाने को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो इन छात्रों के साथ हो रहा है, वो देश के हर युवा की कहानी है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि ‘‘4 लोगों की तानाशाही देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.'' राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ अमृतकाल' की नयी शिक्षा नीति: परीक्षा से पहले ‘परीक्षा पर चर्चा', परीक्षा के वक्त ‘नो पर्चा, नो चर्चा', परीक्षा के बाद अंधकार में भविष्य. जो सीयूईटी के छात्रों के साथ हो रहा है, वो आज देश के हर युवा की कहानी है. 4 लोगों की तानाशाही देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.''

सीयूईटी-यूजी की परीक्षा तकनीकी कारणों से लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को 50 केंद्रों पर स्थगित कर दी गई. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यह जानकारी दी. कुछ छात्रों ने यह भी दावा किया कि उन्हें शुक्रवार देर रात एनटीए से सूचना प्राप्त हुई है कि शनिवार को होने वाली उनकी परीक्षा “प्रशासनिक और साजो-सामान संबंधी कारणों से स्थगित कर दी गई है.''

पूरे देश में आज पहली पाली में 20 केंद्रों पर और दूसरी पाली में 30 केंद्रों पर परीक्षा स्थगित कर दी गयी. केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा देश भर के 489 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. इसकी शुरुआत गुरुवार को हुई.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh Bus Fire: Kurnool बस हादसे में 11 लोगों की मौत, 20 यात्रियों को बचाया गया
Topics mentioned in this article