' राष्ट्रीय सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़, मिस्टर 56 इंच डर गए हैं' : राहुल गांधी के निशाने पर PM मोदी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के पास सुरक्षा को लेकर कोई रणनीति नहीं है

Advertisement
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के पास सुरक्षा को लेकर कोई रणनीति नहीं है. राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. सीमा पर जवान अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा कर रहे हैं. वहीं सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है. 

उन्होंने ट्विटर पर इस संबंध में पोस्ट करते हुए लिखा है, ' हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ किया जा रहा है, क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और मिस्टर 56 इंच डर गए हैं. मेरी संवेदनाएं उन जवानों के साथ हैं, जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है.'

LIVE Updates: राजस्थान में राहुल गांधी ने सीएम गहलोत को दी हिदायत, पायलट के वफादारों को जगह दें- सूत्र

बता दें कि हाल के दिनों में आतंकियों से मुठभेड़ में कई जवानों को अपनी शहादत देनी पड़ी है. इसको लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते आया है. हाल ही में जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था. हालांकि इस घटना में दो आतंकी भी मारे गये थे. 

वाराणसी की चाय की दुकान पर भाजपा की सत्ता में वापसी को लेकर किया सवाल, मिला ये जवाब | पढ़ें

Topics mentioned in this article