2 years ago
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को 2019 में दर्ज 'मोदी सरनेम' वाले आपराधिक मानहानि के मामले में गुजरात के सूरत की डिस्ट्रिक्‍ट  कोर्ट ने दोषी करार दिया है. यह मामला राहुल गांधी द्वारा दिए गए ‘मोदी उपनाम' को लेकर की गई टिप्‍पणी से जुड़ा है. राहुल को  2 साल की सजा सुनाई गई, हालांकि बाद में उन्‍हें कोर्ट ने जमानत दे दी.राहुल के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, "क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है?" इस विवादित बयान के खिलाफ बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने याचिका दायर की थी. वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी. 

सूरत कोर्ट के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी है. राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के कोट को उदघृत करते हुए उन्‍होंने लिखा, "मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन." कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे.". 

Mar 23, 2023 14:30 (IST)
"देश के लिए बेख़ौफ़ लड़ते जाना इन्हीं वीर सपूतों से सीखा है"
राहुल गांधी ने एक और ट्वीट करते हुए हुए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर उन्‍हें नमन किया है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, "भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर सादर नमन! सच और हिम्मत का दामन थाम, देश के लिए बेख़ौफ़ लड़ते जाना, भारत मां के इन्हीं वीर सपूतों से सीखा है. इंक़लाब ज़िन्दाबाद." माना जा रहा है कि राहुल ने यह ट्वीट सूरत कोर्ट मामले के संदर्भ में ही किया है.
Mar 23, 2023 14:00 (IST)
राहुल गांधी को इससे सबक सीखना चाहिए : राजनाथ सिंह
सूरत कोर्ट के राहुल गांधी को लेकर फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. राजनाथ ने कहा, "राहुल गांधी को इससे सबक सीखना चाहिए."

Mar 23, 2023 13:06 (IST)
राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता पर लटकी तलवार
मोदी सरनेम टिप्‍पणी मामले में सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ी हैं. उनकी संसद सदस्यता पर तलवार लटक गई है. आपराधिक केस में दो साल या ज्यादा की सजा पर सदस्यता रद्द  हो सकती है, RPA Act में ऐसा प्रावधान है. अब राहुल गांधी को दोषसिद्धि को निलंबित कराने के लिए बड़ी अदालत जाना होगा.
Mar 23, 2023 13:03 (IST)
सोच-समझकर बोलना चाहिए : बीजेपी सांसद दिलीप घोष
बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा, "समय के साथ लोगों में परिपक्वता आती है. वह (राहुल गांधी) चार बार के सांसद हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. उनको क्या बोलना चाहिए क्या नहीं, यह समझ में नहीं आता है. आपको सोच समझकर बोलना चाहिए इससे उनकी पार्टी का भी नुकसान हो रहा है और देश का भी." 
Mar 23, 2023 12:51 (IST)
राहुल जी की आवाज को दबाने की कोशिश : प्रियंका गांधी वाड्रा
कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे. देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है.

Mar 23, 2023 12:47 (IST)
जयराम रमेश बोले-हम डरने वाले नहीं हैं
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये न्यू इंडिया है. अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ED-CBI, पुलिस, FIR सबसे लाद दिए जाओगे.राहुल गांधी जी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की सजा मिल रही है. देश का कानून राहुल गांधी जी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे. हम डरने वाले नहीं."
Advertisement
Mar 23, 2023 12:44 (IST)
कोर्ट का सम्‍मान करते है लेकिन इस फैसले से असहमत : अरविंद केजरीवाल
सूरत कोर्ट के फैसले के बाद दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के प्रति समर्थन जताया है. उन्‍होंने एक ट्वीट कर कहा, "गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों को खत्म करने की साजिश हो रही है. कांग्रेस से मतभेद है लेकिन राहुल गांधी को इस तरह से मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं. अदालत का सम्मान करते हैं लेकिन इस फैसले से असहमत हैं. '
Mar 23, 2023 12:40 (IST)
यह राहुल गांधी को फंसाने की साजिश : अधीर रंजन
कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी से यह सरकार डरती है. पीएम मोदी डरते हैं. राहुल गांधी की आवाज को दबाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. चाहे यह सदन के अंदर हो या सदन के बाहर, इसलिए एक फर्जी मामला दर्ज करके राहुल गांधी को फंसाने की एक साजिश है. हमें पता था कि कई महीनों से यह साजिश हो रहा है ताकि राहुल गांधी के जो मेंबरशिप है सदन की, उसको खारिज करवाया जाए."
Advertisement
Mar 23, 2023 12:37 (IST)
...तो चार उंगलियां बीजेपी की ओर ही उठती हैं : खरगे
सूरत कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हमें इसका अंदेशा था जिस तरह से वह लोग बार-बार उन्हें (Rahul Gandhi) बुला रहे थे. बीजेपी जब एक उंगली दूसरे पर उठाती है तो चार उंगलियां उसी की ओर उठती हैं. "

Mar 23, 2023 12:17 (IST)
राहुल देश के साथ-साथ सबसे माफी मांगें : बीजेपी सांसद विनोद सोनकर
बीजेपी के सांसद विनोद सोनकर ने सूरत कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों और राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए. जब हम लोग कह रहे थे कि देश से माफी मांगो, राहुल गांधी ने देशद्रोहियों जैसा अपराध किया था अब तो कोर्ट भी उनको दोषी ठहरा चुकी है इसलिए कांग्रेस के लोगोंऔर राहुल गांधी को देश के साथ-साथ सबसे माफी मांगनी चाहिए

Advertisement
Mar 23, 2023 12:13 (IST)
गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगे : केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश
केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा, "मोदी सरनेम के प्रति घृणा दिखाना, मोदी के प्रति  घृणा दिखाना और लंदन में जाकर देश के प्रति गलत बोलना यह समाज में घृणा फैलाने वाला है. वह जो दिमाग में आता है वह करते हैं. मुझे लगता है यह सही फैसला है. उनको (राहुल गांधी को) सदन में भी माफी मांगनी चाहिए जो उन्होंने गरिमा को ठेस पहुंचाई है. 
Mar 23, 2023 12:08 (IST)
यह बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
राहुल गांधी मामले में सूरत कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है कि आज अगर कोई मोदी सरनेम का नाम ले ले तो मानहानि हो जाती है.
Advertisement
Mar 23, 2023 12:05 (IST)
फैसले का स्‍वागत करता हू : सुशील कुमार मोदी
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्‍होंने कहा-फैसले का स्‍वागत करता हूं. मैं भी मोदी हूं.  मैंने राहुल गांधी के बयान को सुनने पर अपमानित महसूस किया था 
Topics mentioned in this article