'ऑक्सीजन और मानवता की भारी कमी...' : आगरा के अस्पताल में ऑक्सीजन की मॉक ड्रिल पर राहुल गांधी का वार

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अस्पताल ने ऑक्सीजन बंद करके मॉक ड्रिल किया ताकि यह पता लगाया जा सके कितने मरीज गंभीर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बीजेपी सरकार पर निशाना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में जहां लोग ऑक्सीजन और अन्य जरूरी दवाओं के लिए जद्दोजहद कर रहे थे वहीं मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अस्पताल ने ऑक्सीजन बंद करके मॉक ड्रिल किया ताकि यह पता लगाया जा सके कितने मरीज गंभीर हैं. अस्पताल संचालक की बातचीत सामने आने के बाद बवाल मच गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. साथ ही त्वरित कार्रवाई की मांग की है.  

राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा शासन में ऑक्सीजन व मानवता दोनों की भारी कमी है. इस खतरनाक अपराध के ज़िम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं.

राहुल गांधी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

उत्तर प्रदेश के आगरा के एक अस्पताल के संचालक का ऑडियो वायरल होने के बाद से बवाल मचा हुआ है. दरअसल ये वीडियो 26 अप्रैल का है, जब यहां कोरोना संक्रमितों की काफी तादाद थी और कई लोगों की जान भी जा रही थी. 

Advertisement

पांच मिनट की मॉक ड्रिल
वायरल ऑडियो में संचालक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने अपने अस्पताल में ऑक्सीजन पांच मिनट के लिए बंद कर एक मॉक ड्रिल किया था. उस ड्रिल के बाद ऐसे 22 मरीजों की पहचान की गई थी, जिनकी ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो सकती थी. हालांकि संचालक किसी मरीज के मौत की बात नहीं कर रहा है.

Advertisement

अस्पताल संचालक की सफाई
अस्पताल संचालक का कहना है कि मॉक ड्रिल इसलिए किया गया था ताकि गंभीर मरीजों की पहचान की जा सके और किस मरीज को कितनी ऑक्सीजन की ज़रूरत है इस बात की पहचान की जा सके. 

Advertisement

प्रशासन का 22 लोगों की मौत की बात से इनकार
ज़िले के डीएम भी ऑक्सीजन बंद होने की वजह से 22 लोगों की मौत की बात से इनकार कर रहे हैं. डीएम के मुताबिक, इस अस्पताल में 26 अप्रैल को 4 और 27 अप्रैल 3 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि, वीडियो को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement

वीडियो: आगरा के अस्पताल में ऑक्सीजन बंद करके किया गया था मॉक ड्रिल, मचा बवाल

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: Karregutta की पहाड़ी पर तीन नक्सली ढेर, चल रही है भीषण मुठभेड़
Topics mentioned in this article