स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने को लेकर राहुल गांधी का कटाक्ष : यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी?

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP spokesperson Gaurav Bhatia) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने को लेकर राहुल गांधी का कटाक्ष : यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी. उन्होंने ‘चेंज' हैशटैग से ट्वीट किया, ‘‘इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी.''

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP spokesperson Gaurav Bhatia) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार' हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं.

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा कि नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति हो.''

VIDEO: सुस्त पड़ी टीकाकरण की रफ्तार, MP में कई टीकाकरण केंद्र बंद हुए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
SSC Student Protest: Students संग सड़क पर उतरीं Neetu Ma'am, SSC से नाराजगी की आखिर क्या है वजह?