राहुल गांधी की लद्दाख यात्रा : मोटरसाइकिल से लामायुरू पहुंचे, आज करगिल की जांस्‍कर तहसील जाएंगे 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ मुख्य बाजार तक गए नामग्याल ने कहा कि राहुल सड़क किनारे बैठे कुछ फल विक्रेताओं के पास गए और ‘‘महंगाई के बीच उनकी समस्याओं के बारे में पूछा.’’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल गांधी ने स्‍थानीय लोगों से भी बातचीत की. (फाइल)
लेह:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को लेह शहर से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्राचीन मठ और रमणीय परिदृश्य के लिए पहचाने जाने वाले लामायुरू पहुंचे. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का दौरा कर रहे राहुल गांधी करीब 130 किलोमीटर का सफर तय कर लामायुरू पहुंचे जहां वह रात को ठहरेंगे. इसके बाद वह बुधवार को करगिल जिले की जांस्कर तहसील जाएंगे. वह बृहस्पतिवार को करगिल शहर में रहेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), लेह में विपक्ष के नेता छेरिंग नामग्याल ने बताया कि राहुल (53) सोमवार को मोटरसाइकिल से नुब्रा घाटी से लेह लौटे और शाम को मुख्य बाजार में लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. 

राहुल 17 अगस्त को लद्दाख पहुंचे थे और उनका क्षेत्र के एक सप्ताह के दौरे पर करगिल जाने का भी कार्यक्रम है. यह अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से अलग कर लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिए जाने के बाद क्षेत्र का उनका पहला दौरा है. 

राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘‘भारत जोड़ो हर भारतीय के दिल और दिमाग में गहरायी से बस गया है. लेह की सड़कों पर गूंजता ‘भारत माता की जय' का नारा इस एकता का मजबूत उदाहरण है. स्नेह और सौहार्द से भरी इस आवाज को कोई ताकत नहीं दबा सकती.''

Advertisement

केरल के वायनाड से सांसद राहुल ने तस्वीरें और एक वीडियो भी साझा किया जिनमें उन्हें एक तिरंगा हाथ में लिए एक इमारत की पहली मंजिल पर भूतपूर्व सैनिकों के एक समूह से मुलाकात करते हुए और लेह के मुख्य बाजार की सड़कों पर एकत्रित उत्साही भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ मुख्य बाजार तक गए नामग्याल ने कहा कि राहुल सड़क किनारे बैठे कुछ फल विक्रेताओं के पास गए और ‘‘महंगाई के बीच उनकी समस्याओं के बारे में पूछा.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘बाजार में एकत्रित लोगों ने राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए और उनके साथ सेल्फी भी ली.''

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने शहर में रह रहे एक परिवार से भी बातचीत की. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को लेह से पैंगोंग झील तक मोटरसाइकिल की सवारी की और अगले दिन अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रात भर वहां रुके थे. 

Advertisement

मोटरसाइकिल से नुब्रा घाटी से लौटते हुए राहुल ने 18,380 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क खारदुंगला में तस्वीरें लीं. 

नामग्याल ने बताया कि लेह-करगिल राष्ट्रीय राजमार्ग से लामायुरू के रास्ते में राहुल मशहूर ‘मैग्नेटिक हिल' पर रुके और उन्होंने प्रसिद्ध अल्ची किचन में दोपहर का भोजन किया. 

ये भी पढ़ें :

* लद्दाख के लोग ‘चारागाह भूमि पर चीन के कब्जा' करने से चिंतित : राहुल गांधी
* कांग्रेस कार्यसमिति में शामिल किए जाने पर सचिन पायलट ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
* कांग्रेस कार्य समिति का गठन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | प्रचार के बीच Sangam Vihar में एक स्क्रैप डीलर की कार से 47 लाख रुपए बरामद